AP Assembly Elections Exit Poll 2024 Live Streaming On TV9 Telugu: आंध्र प्रदेश में बनी रहेगी जगनमोहन सरकार या होगी चंद्रबाबू नायडू की वापसी?, टीवी 9 तेलुगु पर देखें एग्जिट पोल के नतीजे
आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए मतदान 13 मई को एक ही चरण में संपन्न हुआ था और नतीजे 4 जून को आएंगे. लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान खत्म होते ही आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे TV9 Telugu चैनल पर आने लगेंगे, जहां आप एग्जिट पोल लाइव देख सकते हैं.
AP Assembly Elections Exit Poll 2024 Live Streaming On TV9 Telugu: लोकसभा चुनाव के साथ ही 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हुए हैं. इनमें सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और ओडिशा शामिल हैं. बात आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव की करें, तो यहां विधानसभा में 175 सीटें हैं. इनमें से 29 सीटें अनुसूचित जाति (SC) और सात सीटें अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित हैं. आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए मतदान 13 मई को एक ही चरण में संपन्न हुआ था और नतीजे 4 जून को आएंगे.
नतीजों से पहले सबकी नजर अब एग्जिट पोल के नतीजों पर टिकी है. आज लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान खत्म होते ही आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे TV9 Telugu चैनल पर आने लगेंगे, जहां आप एग्जिट पोल लाइव देख सकते हैं.
यहां देखें लाइव:
आंध्र प्रदेश में ऐसे हुआ था सीटों का बंटवारा
आंध्र में सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी (YSRCP) राज्य की सभी 175 विधानसभा सीटों और 25 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ रही है. एनडीए सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे के तहत टीडीपी (TDP) को 144 विधानसभा और 17 लोकसभा सीटें मिली थी, जबकि बीजेपी के हिस्से में 10 विधानसभा और 6 लोकसभा की सीटें आई थीं. वहीं जनसेना 21 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बता दें, 2019 के विधानसभा चुनावों में युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) ने करीब 49.5 फीसदी वोट शेयर के साथ 151 विधानसभा सीटें जीती थी. इसके बाद मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व में सरकार बनी थी.
एग्जिट पोल क्या होते हैं?
फाइनल रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल के जरिए चुनाव में हार-जीत का अनुमान मिलता है. यह एक जनमत सर्वेक्षण जैसा ही होता है, जो चुनाव नतीजों की एक झलक देते हैं. एग्जिट पोल तैयार करने के लिए वोटिंग से पहले लोगों से पूछा जाता है कि वे किसे वोट देने का इरादा रखते हैं. इसके बाद मतदान केंद्र से बाहर मतदाताओं से पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया. इसी अधार पर इसके आंकड़े बनाए जाते हैं.हालांकि, एग्जिट पोल के आंकड़े कभी सही तो कभी गलत साबित होते रहे हैं.