मल्लिकार्जुन खडगे का PM मोदी पर विवादित बयान, कहा- कांग्रेस को 40 से ज्यादा सीटें मिलीं तो क्या प्रधानमंत्री फांसी लगा लेंगे?
मल्लिकार्जुन खडगे, व पीएम मोदी (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज वोट डाला गया. इसके बाद 19 मई को अंतिम चरण के लिए वोट डाला जाएंगे. इस बीच राजनीतिक पार्टियों के नेता पार्टी जीत के लिए एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप करने से पीछे नहीं है. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे (Mallikarjun Kharge) का पीएम मोदी को लेकर एक विवादत बयान दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि पीएम मोदी (PM Modi) कांग्रेस पार्टी के बारे में रैलियों में कहते है कि कांग्रेस को इस चुनाव में चालीस से ज्यादा सीट नहीं मिलने वाली है. ऐसे में क्या कांग्रेस पार्टी को इससे ज्यादा सीटें मिल गई तो वे क्या फांसी लगा लेंगे.

दरअसल कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे कलबुर्गी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए गए हुए थे. जहां पर उन्होंने पीएम मोदी के बारे में कहा कि वे जहां भी जाते है. कांग्रेस पार्टी के बारे में एक ही बात कहते हैं कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 40 से ज्यादा सीटें नहीं मिलने वाली है. ऐसे में मै प्रधानमंत्री के बारे में कहना चाहूंगा कि क्या कांग्रेस को चालीस से ज्यादा सीटें इस चुनाव में मिल गई तो क्या वे दिल्ली के विजय चौक पर खुद को फांसी लगा लेंगे. यह भी पढ़े: पीएम मोदी की काले अंग्रेजों से तुलना करने पर संबित पात्रा का सिद्धू पर पलटवार, कहा- घबराइए मत चुनाव बाद कांग्रेस का इटालियन रंग उतर जाएगा

बता दें कि पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान देना यह पहली बार नहीं हैं. इससे पहले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री मोदी पर रंगभेदी टिप्पणी की थी. उन्होंने मोदी को काला अंग्रेज बताया था. वहीं अभी हाल में ही कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने भी पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान देते हुए उनकी तुलना आधुनिक औरंगजेब से की थी. हालांकि कि यह और बात है कि पीएम मोदी भी खुद पूर्व पीएम राजीव गांधी, और गांधी परिवार पर लगातार अपने चुनावी रैलियों में हमला कर रहे है. उन्होंने तो राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंवबर वन भी कह दिया है.