महाराष्ट्र चुनावों पर पड़ेगा हरियाणा में बीजेपी की जीत का असर? प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस को दी ये खास नसीहत

हरियाणा (Haryana Election Results) और जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir Election Results) में वोटों की गिनती जारी है. हरियाणा के रुझानों में बीजेपी हैट्रिक लगाती दिख रही है. हरियाणा के रुझानों में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है.

हरियाणा (Haryana Election Results) और जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir Election Results) में वोटों की गिनती जारी है. हरियाणा के रुझानों में बीजेपी हैट्रिक लगाती दिख रही है. हरियाणा के रुझानों में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. सुबह के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने मजबूती से सरकार बनाने की उम्मीद जताई थी, लेकिन दोपहर होते-होते हालात बदल गए और बीजेपी ने बढ़त बना ली. शिवसेना (UBT) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने इन परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को एक 'वास्तविकता चेक' संदेश दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एंटी-इंकम्बेंसी लहर के बावजूद हरियाणा में बढ़त बनाई है, जिससे कांग्रेस को अपनी चुनावी रणनीतियों पर फिर से विचार करने की आवश्यकता है.

प्रियंका चतुर्वेदी ने एएनआई से बात करते हुए बीजेपी की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी. उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में हुए चुनावों का नतीजा महाराष्ट्र के आगामी चुनावों में कांग्रेस के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावों में अंतर

हरियाणा में बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित, बीजेपी महाराष्ट्र में भी इसी तरह के नतीजे की उम्मीद कर रही है. लेकिन चतुर्वेदी ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनावों में जिन मुद्दों पर वोटिंग होती है, वे हरियाणा से बिलकुल अलग हैं.

चतुर्वेदी ने बीजेपी पर महाराष्ट्र में विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "बीजेपी ने सिर्फ सत्ता के लिए पार्टियों और परिवारों को तोड़ा. उन्होंने चुनाव आयोग और संविधान का दुरुपयोग किया है. महाराष्ट्र के उद्योग अन्य राज्यों में स्थानांतरित किए जा रहे हैं. लोग अपने भावनाओं के आधार पर वोट देंगे."

दोपहर 3:30 बजे तक के नतीजों के मुताबिक कांग्रेस 35 सीटों पर है. जिनमें से 15 सीटें जीत चुकी है जबकि 20 पर जीत की ओर है. जबकि भाजपा 50 सीटों पर है. जिनमें से 14 जीत चुकी है तो 36 पर जीत की ओर अग्रसर है.

Share Now

\