सत्ता में रहूं या न रहूं, लेकिन मरते दम तक दिल्लीवालों के लिए लड़ता रहूंगा, विधानसभा में बोले सीएम केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्हें सबसे बड़ी तकलीफ इस बात की है कि आम आदमी पार्टी की सरकार जो काम कर रही है, इनके पास उसकी कोई काट नहीं है. हम जो काम कर रहे हैं, ये लोग नहीं कर सकते हैं.

नई दिल्ली, 17 फरवरी 2024: केजरीवाल सरकार ने शनिवार को ध्वनि मत से दिल्ली विधानसभा में सदन का विश्वास जीत लिया. शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऑपरेशन लोटस के जवाब में सदन में विश्वास प्रस्ताव रखा था, जिस पर आज चर्चा हुई. इस दौरान सीएम ने सभी विधायकों को मजबूती से साथ खड़े रहने के लिए सलाम किया और कहा कि इस देश में भाजपा का सबसे बड़ा दावेदार आम आदमी पार्टी है. इनको भविष्य का डर और खतरा केवल ‘‘आप’’ से है. इसलिए ये लोग किसी भी तरह से हमें कुचलना चाहते हैं. सीएम ने कहा कि अगर 2024 में भाजपा लोकसभा चुनाव नहीं हारी, तो 2029 के चुनाव में आम आदमी पार्टी इस देश को भाजपा से मुक्ती दिलाएगी. भाजपा वालों का मुझे गिरफ्तार करने का एक सपना है. ये लोग मुझे गिरफ्तार तो कर लेंगे, लेकिन करोड़ों लोगों के आशीर्वाद को कैसे गिरफ्तार करेंगे. उन्होंने कहा कि आज देश में एक पाप की राजनीति चल रही है और एक पुण्य की राजनीति चल रही है. अब इस देश के लोगों को तय करना है कि उनको पाप की राजनीति चाहिए या पुण्य की राजनीति चाहिए.

सबूत के लिए कोई हर वक्त टेप रिकॉर्डर लेकर तो नहीं ना बैठा है

सदन को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस सदन में हमारा बहुमत है. शुक्रवार को मैने सदन को बताया था कि हमें यह विश्वास प्रस्ताव लाने की जरूरत क्यों पड़ी? मैने बताया था कि मेरे पास हमारे दो विघायक आए और उन्होंने बताया कि उनके पास बीजेपी वाले आए थे और कहा गया कि केजरीवाल गिरफ्तार होने वाले हैं. इसके बाद हम दिल्ली में आम आदमी की सरकार गिरा देंगे, सारे विधायक तोड़ लेंगे. आम आदमी पार्टी के 21 विधायक हमारे संपर्क में हैं, औरों से भी बात चल रही है, तुम भी आ जाओ, 25 करोड़ रुपए भी देंगे. इसके अलावा और भी जो मांगोगे, दे देंगे और चुनाव भी लड़ा देंगे. इसके बाद हमने अपने सारे विधायकों से संपर्क किया तो पता चला कि इन्होंने 21 तो नहीं, हमारे केवल 7 विधायकों से संपर्क किया था. उनमें से कई विधायकों ने आज इस सदन में अपनी-अपनी दास्तान सुनाई और बताया कि उनसे संपर्क किया गया था. सीएम ने कहा कि ये लोग कहते हैं कि सबूत दो. हम कैसे सबूत दें और किस चीज का सबूत दें? ये लोग कभी रिश्तेदार या किसी दोस्त के जरिए आ जाते हैं और कहते हैं कि हमारे साथ आ जाओ, अमित शाह जी से मिलवा देंगे. कोई व्यक्ति हर वक्त जेब में टेप रिकॉर्डर लेकर तो नहीं घूमता है कि कोई आएगा और उसे रिकॉर्ड कर लेगा.

अब पार्कों में भी चर्चा होने लगी है कि हमारे नेताओं को गिरफ्तार और काम रोक कर क्या मोदी जी, केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्हें काफी दिनों से लग रहा है कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे और आम आदमी पार्टी खत्म हो जाएगी. केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लोगे, लेकिन केजरीवाल की सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे? एक केजरीवाल को गिरफ्तार करोगे तो मेरे भारत मां की कोख से एक लाख केजरीवाल और पैदा हो जाएंगे. आज जिस तरह से इन लोगों ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला हुआ है. हमारे कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया, हमारा काम रोकने की कोशिश कर रहे हैं, धमकियां दे रहे हैं. हमारे ऊपर चारों तरफ से एक के बाद एक हमले कर रहे हैं. ये जो भी हो रहा है, उसे देश का एक-एक बच्चा देख रहा है कि क्या हो रहा है. इनको लगता है कि लोग बेवकूफ हैं, लेकिन लोग बेवकूफ नहीं हैं. अब पार्कों के अंदर चर्चा होने लगी है कि ये हो क्या रहा है. अब लोग सवाल पूछने लगे हैं कि क्या मोदी जी अरविंद केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं. क्या मोदी जी केजरीवाल को कुचलना चाहते हैं. जिस तरह के हमले आज आम आदमी पार्टी की सरकार पर किए जा रहे हैं, उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. हमारी पार्टी का नंबर दू, थ्री और फोर जेल में हैं और अब कह रहे हैं कि नंबर वन को भी जेल में करेंगे. ऐसा भारत ही नहीं पूरी दुनिया के इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा. इस तरह का आक्रमण पहले कभी नहीं देखा गया. जनता के बीच ये चर्चा चल रही है कि ये क्यों हो रहा है. क्योंकि आज पूरे देश के अंदर भाजपा का सबसे बड़ा दावेदार आम आदमी पार्टी है. आज अगर बीजेपी को भविष्य का खतरा है तो केवल आम आदमी पार्टी से खतरा है. इसलिए बीजेपी हर हाल में आम आदमी पार्टी को कुचलना चाहती है.

केवल दस साल में ‘‘आप’’ की दिल्ली-पंजाब में प्रचंड बहुमत की सरकार है और गुजरात-गोवा में भी विधायक हैं- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ और बिना किसी अहंकार के यह कहना चाहता हूं कि अगर 2024 में बीजेपी लोकसभा चुनाव नहीं हारी, तो 2029 के अंदर आम आदमी पार्टी इस देश को बीजेपी से मुक्ती दिलाएगी. आम आदमी पार्टी मात्र 12 साल पहले बनी है और अभी यह केवल 12 साल का एक बच्चा है और इस 12 साल के बच्चे ने इतनी बड़ी बड़ी पार्टियों को लोहे के चने चबवा दिए. इस देश में 13,500 राजनीति पार्टियां रजिस्टर्ड हैं. उन्हीं में से एक पार्टी आम आदमी पार्टी थी, जब हमारी पार्टी 26 नवंबर 2012 को रजिस्टर की गई. मात्र दस साल के अंदर आज आम आदमी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. एक एमएलए बनने के लिए लोगों की कई चप्पलें घिस जाती हैं, पूरी जिंदगी बीत जाती है. ये कोई इत्तेफाक नहीं है कि इतने कम समय में आज इस पार्टी की दो राज्यों में पूर्ण बहुमत की सरकार है. दिल्ली में 70 सीटों में से 67 सीटें इतिहास में कभी किसी पार्टी की नहीं आई. इसी तरह पंजाब में 117 में से 92 सीटें पंजाब के इतिहास में किसी की नहीं आई. गुजरात में हमने पहली बार चुनाव लड़ा और हमारे 14 फीसदी वोट और 5 विधायक चुनाव जीकर आए. गोवा के अंदर पहली बार चुनाव लड़े और आज वहां भी हमारे दो विधायक हैं. ये कोई छोटी बात नहीं है. सबने देखा कि किस तरह से इन्होंने चंडीगढ़ में धोखे से मेयर पद हमसे छीन लिया. और आज मात्र 12 साल के बाद आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई. इसलिए आज इनको भविष्य का डर और खतरा केवल और केवल आम आदमी पार्टी से है.

इन्होंने आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी, पर असफल रहे- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज जनता में इस बात की भी चर्चा है कि ये लोग आम आदमी पार्टी के पीछे इसलिए पड़े हैं क्योंकि ये दिल्ली की हार को पचा नहीं पा रहे हैं. मई, 2014 में जबरदस्त बहुमत के साथ मोदी जी केंद्र की सत्ता में आए थे. उसके बाद हरियाणा और महाराष्ट्र जीते और एक अश्वमेघ यज्ञ का घोड़ा चला था. ऐसा लग रहा था कि इस घोड़े को कोई नहीं रोक पाएगा. लेकिन 2015 में जब ये घोड़ा दिल्ली पहुंचा, तो दिल्ली की दो करोड़ की जनता ने इसे रोक लिया. दिल्ली की जनता ने केवल इनका अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा रोका ही नहीं, बल्कि 70 में केवल तीन सीट पर भाजपा सिमट गई और आम आदमी पार्टी को 67 सीट मिली. जनता का मानना है कि तभी से इन लोगों मे ठान लिया है कि किसी भी तरह आम आदमी पार्टी को कुचलना है. अक्सर ये देखा गया है कि इस तरह कई नई पार्टियां आंदोलन से निकलती है, बनती हैं और एक ही चुनाव में खत्म हो जाती हैं. इसी तरह से इनको भी पूरी उम्मीद थी कि एक चुनाव के बाद हम इनको इतना तंग कर देंगे कि ये भी खत्म हो जाएंगे. सरकार में आने के बाद इन्होंने हमें बहुत तंग किया, काम ही नहीं करने दिया. पांच साल के बाद इनको उम्मीद थी कि अब 2020 में इनकी सरकार नहीं बनने देंगे. 2020 के अंदर फिर आम आदमी पार्टी 70 में से 62 सीट जीतीं और बीजेपी केवल 8 सीटों पर सिमट गई. 2019 में ये लोग 303 सीट के भारी बहुमत के साथ केंद्र की सत्ता में आए, लेकिन दिल्ली में आकर हर गए. इसलिए इन्हें दिल्ली की हार पच नहीं रही है. इन्होने हमें रोकने के लिए सब कुछ किया, कोई कसर नहीं छोड़ी.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्हें सबसे बड़ी तकलीफ इस बात की है कि आम आदमी पार्टी की सरकार जो काम कर रही है, इनके पास उसकी कोई काट नहीं है. हम जो काम कर रहे हैं, ये लोग नहीं कर सकते हैं. सबसे पहले हमने दिल्ली-पंजाब में 24 घंटे और मुफ्त बिजली कर दी. बीजेपी को चुनौती देता हूं कि 30 साल से गुजरात, 15 साल से मध्यप्रदेश और 10 साल से उत्तर प्रदेश में तुम्हारी सरकार है, किसी एक राज्य में बिजली फ्री और 24 घंटे करके दिखा दो. भाजपा शासित इन राज्यों में घंटों पावर कट लगते हैं और बहुत महंगी बिजली है. पंजाब में हमने एक साल में जीरो पावर कट कर दिया. दिल्ली में भी जीरो पावर कट है. दिल्ली के बाद पंजाब में सरकारी स्कूलों का कायापटल करने पर काम चल रहा है. इन शानदार स्कूलों को देखने के लिए आज पूरी दुनिया से लोग आ रहे हैं. आज पूरी दुनिया में दिल्ली को शिक्षा के लिए जाना जाता है. अमेरिका के राष्ट्रति की पत्नी हमारे स्कूल में हैप्पीनेस करिकुलम की क्लास अटेंड करके जाती हैं. दिल्ली ने पूरी दुनिया में देश का नाम रौशन किया है. वहीं भाजपा शासित गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों की दयनीय स्थिति है, जानवर घूम रहे हैं, दीवारें टूटी पड़ी हैं. इन्होंने अनगिनत गरीबों के बच्चों का भविष्य अंधकार में डाला हुआ है. भाजपा को चैलेंज है कि वो दिल्ली जैसा गुजरात में मात्र 10 सरकारी स्कूल अच्छे दिखा दें. 30 साल में गुजरात में इन लोगों से एक स्कूल ठीक नहीं हुआ. यह काम ये लोग नहीं कर सकते, इसलिए इनको ‘‘आप’’ से तकलीफ है.

हमने इलाज, बुजुर्गों की तीर्थयात्रा, महिलाओं का बस में सफर फ्री कर दिया और कच्ची कॉलोनियों में सड़कें, सीवर-पानी की लाइनें बिछवाई- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में शानदार अस्पताल बनवा दिए और सबका इलाज मुफ्त कर दिया. हमने मोहल्ला क्लीनिक बनवा दिए और गली-गली में लोगों को इलाज मिल रहा है. ये लोग भी हमने लंबी लकीर खींच कर दिखाएं, कुछ अच्छा काम करके दिखाएं. हमने बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा योजना शुरू कर दी. बुजुर्ग हमको बहुत आशीर्वाद देते हैं. दिल्ली के सारे काम पंजाब में भी हो रहे हैं. दिल्ली में अभी तक 540 मोहल्ला क्लीनिक बने हैं, जबकि पंजाब में एक साल में 800 से ज्यादा बन गए हैं. हमने महिलाओं के लिए यात्रा बस फ्री कर दी. इन्होंने इसका बहुत विरोध किया, लेकिन सारी महिलाएं हमारे साथ हैं. हमने दिल्ली के कोने-कोने में पानी पहुंचा दिया और फ्री कर दिया. इन्होंने कच्ची कॉलोनियों के ऊपर सबसे ज्यादा राजनीति की, लेकिन काम केवल हमने किया. हमने दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में सड़कें, पानी व सीवर की लाइनें बिछवाई.

इन्होंने दिल्ली में घर-घर राशन योजना लागू नहीं करने दी तो हमने पंजाब में लागू कर दिया- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार आए केवल दो साल हुए हैं. पंजाब में इस समय एक बहुत बड़ी क्रांति आ रही है. वहां गांव-गांव के अंदर सिंचाई का पानी पहुंच गया है. जहां पहले लोगों को खेतों की सिंचाई करने के लिए पानी नहीं मिलता था. हमें सारे काम करने आते हैं, हमसे सीख लो. हमसे भी नहीं सीखेंगे और काम भी नहीं करने देंगे. हमने दिल्ली-पंजाब में डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेज की शुरुआत की है. अब लोगों को अपने काम करवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. अब एक फोन करो और सरकारी अधिकारी आपके घर आकर काम करके जाएंगे. इन्होंने हमें दिल्ली में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी नहीं शुरू करने दी. हम लोग घर-घर राशन पहुंचाना चाहते थे. इन्होंने दिल्ली में नहीं करने दी, तो हमने इसे पंजाब में लागू कर दिया. दस दिन पहले ही मैंने इस योजना का उद्घाटन किया है. हम लोग व्यवस्था बदल रहे हैं, बहुत बड़ा काम कर रहे हैं. जब इन्होंने देखा कि जो काम केजरीवाल कर रहा है, वो काम हम नहीं कर पाएंगे. न हमने स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी और सिंचाई काम होता है और न तो हम दलाल खत्म कर सकते हैं, न हमारी इच्छा ही है. इन्हें केवल पैसे कमाने हैं. इसलिए इन्होंने हमारे काम रोकने का काम शुरू कर दिया.

ये लोग खुद को राम भक्त कहते हैं, भगवान राम ने कभी नहीं कहा था कि गरीबों की दवाइयां रोक दो- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले साल इन्होंने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में दवाइयों को रोकने का काम किया. सरकारी अस्पताल में एक गरीब और बेबस आदमी इलाज कराने आता है. एक गरीब आदमी अमीरों के फाइव स्टार अस्पताल में अपना इलाज करा सकता. हमने अस्पताल शानदार बना दिए, दवाइयों समेत सारी सुविधाओं का इंतजाम किया. लेकिन इन्होंने अफसरों को डरा धमका कर सरकारी अस्पतालों की दवाइयां बंद करवा दीं. इन्होंने मोहल्ला क्लीनिकों में टेस्ट बंद करवा दिए, पिछले साल तीन महीने तक मरीजों के टेस्ट नहीं हो पाए. इन्हांेने लैब का भुगतान रोक दिया, ये लोग इतने गंदे और घटिया लोग हैं. ये लोग अपने आपको राम भक्त कहते हैं. भगवान राम ने कभी नहीं कहा था कि गरीबों की दवाइयां रोक दो. इन लोगों को गरीबों का पाप लगेगा. ये गंदी बात है. इनकी दुश्मनी केजरीवाल से है तो ये दिल्ली के दो करोड़ लोगों से क्यों बदला ले रहे हैं. इन्होंने अस्पतालों में संविदा पर काम करने वाले डाटा ऑपरेटरों हटा दिया. अस्पताल आने वाले मरीजों का रजिस्ट्रेशन करने वाला कोई नहीं बचा है. क्या ये लोग दिल्ली के लोगों को मारना चाहते हैं? हमने फरिश्ते स्कीम शुरू की थी ताकि दिल्ली के अंदर किसी की सड़क दुर्घटना होगी तो उसका मुफ्त में इलाज होगा. हम अब तक फरिश्ते योजना के तहत 23 हजार से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचा चुके हैं. ये लोग इतने घटिया किस्म के लोग हैं कि इन्होंने फरिश्ते स्कीम भी बंद करा दी. जब मै ये सब देखता हूं तो मेरा दिल रोता है. किसी दिन ये सब लिखूंगा कि भाजपा के लोगों ने कितने घटिया स्तर का काम किया है. सत्ता पाने के लिए क्या ये लोग किसी भी हद तक चले जाएंगे, कुछ भी करेंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने सर्विसेज पर मुख्यमंत्री का कंट्रोल होने का आदेश दिया तो इन्होंने कानून लाकर पलट दिया- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों को लगेगा कि केजरीवाल झूठ बोल रहा है. क्योंकि सरकार तो हमारी है, फिर ये लोग काम कैसे रोक सकते हैं. दिल्ली सरकार का सर्विस विभाग इनके पास हैं, यानि अफसरों की ट्रांसफर और पोस्टिंग इनके पास है. किस अफसर को कहां लगाना है, कहां से हटाना है. किस अफसर के खिलाफ कार्रवाई करनी है. अगर कोई अफसर भ्रष्टाचार करता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई, विजीलेंस जांच या जेल भेजना सब कुछ इनके पास है. पूरे अफसरशाही, स्टाफ और कर्मचारियों के ऊपर इनका नियंत्रण है. आज मुझे चाय पिलाने वाला चपरासी अगर कह दे कि मैं आपको चाय नहीं पिलाऊंगा तो मुख्यमंत्री होकर भी मैं उसका ट्रांसफर नहीं कर सकता, क्योंकि मेरे पास इतनी भी पावर नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए बोला था कि ऐसे सरकार नहीं चल सकती, अफसरों पर मुख्यमंत्री का नियंत्रण होगा. इन्होंने कानून लाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलट दिया कि मुख्यमंत्री का नहीं, एलजी यानि केंद्र सरकार का नियंत्रण होगा. अब ये लोग एक-एक आईएएस अफसर को बुलाकर धमकी दे रहे हैं कि अगर तुमने इस सरकार और मंत्री का एक भी काम किया तो तुमको जेल भेज देंगे, सस्पेंड कर देंगे, झूठा केस लगा देंगे, ईडी-सीबीआई लगा देंगे. आज आईएएस अफसर और दिल्ली के कर्मचारी रो रहे हैं. एक आईएएस अफसर मेरे पास आया, 56 साल की उम्र में उसके आंसू टपक रहे थे. उसने कहा कि मैंने कभी ऐसी नौकरी नहीं देखी, इस तरह का माहौल मैंने कभी नहीं देखा कि खुलेआम हमें धमकाया जा रहा है.

हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी वित्त विभाग ने दिल्ली जल बोर्ड को पैसा नहीं दिया, बोर्ड कैसे चलेगा?- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने पूरी दिल्ली में पानी और सीवर का संकट पैदा कर रखा है. पिछले साल विधानसभा ने दिल्ली जल बोर्ड का 5 हजार करोड़ रुपए का बजट पास किया था. ये लोग यह सारा पैसा लेकर बैठ गए. वित्त विभाग ने पिछले छह महीने से दिल्ली जल बोर्ड को पैसा नहीं दिया है, जल बोर्ड कैसे चलेगा. छोटे-मोटे रिपेयर के लिए भी बोर्ड को पैसा नहीं मिला है. वित्त विभाग के प्रधान सचिव को धमकी दी जा रही है कि पैसा नहीं देना है. ये लोग दिल्ली को बर्बाद करना चाहते हैं. चारों तरफ सीवर का पानी बहने लग गया, पानी का संकट हो रहा है. आखिरकार मंत्री सौरभ भारद्वाज और मंत्री आतिशी ने हाईकोर्ट में इसके खिलाफ केस किया और कोर्ट ने तुरंत पैसा जारी करने का ऑर्डर दिया. अगली सुनवाई 29 फरवरी को है, इन्होंने अभी तक पैसा नहीं दिया. ये लोग न सुप्रीम कोर्ट की मानते हैं और न हाईकोर्ट की मानते हैं.

इन्होंने पानी के बिलों से राहत देने वाली डीजेबी की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को कैबिनेट में आने से रोक दिया- अरविंद केजरीवाल

उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोग पानी के बिलों को लेकर परेशान हैं. सारे के सारे गलत बिल हैं. हमने प्रस्ताव रखकर कहा कि अगर किसी के पानी का बिल गलत है तो जबसे आपने बिल नहीं भरा है, उसके पहले के दो या दो से ज्यादा आके बिल के आधार पर नया बिल बनाकर दिया जाएगा. हमने वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का प्रस्ताव बनाकर अफसरों के पास भेजा तो अफसरों ने फाइल पर लिखकर भेज दिया कि हम इसे लागू नहीं करेंगे. बाद में जब अफसरों से बुलाकर पूछा तो वो रोने लगे और बोले कि उन्हें धमकी मिल रही है कि अगर तुमने ये प्रस्ताव पास किया तो तुम्हारी नौकरी चली जाएगी और तुम्हें जेल में डाल देंगे. लेकिन मैं यह प्रस्ताव तो पास कराकर छोड़ूंगा. इन लोगों ने बिजली की सब्सिडी भी बंद कररने की कोशिश की थी. पिछले साल से इन्होंने खूब नौटंकी मचा रखी है. बिजली कंपनियों के डायरेक्टरों को हटा दिया. इनको पता है कि बिजली की सब्सिडी से जनता सबसे ज्यादा प्रभावित है, लेकिन मैंने इन लोगों की गंदी चाल को सफल नहीं होने दी.

हमारे खिलाफ बड़े-बड़े षड़यंत्र कर रहे हैं, लेकिन कुछ कर नहीं पा रहे हैं, क्योंकि करोड़ों लोगों की दुआएं हमारे साथ है- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम बहुत छोटे लोग हैं. हमारी सरकार में मुश्किल से दो चार लोग ही राजनीतिक पृष्ठभूमि से आते हैं. हम लोग दिल्ली की गलियों में घूमा करते थे. हमारी कोई पहचान नहीं थी. लेकिन ऊपर वाला हमसे कुछ तो करवाना चाह रहा है. सुंदर नगर की झुग्गियों में मैं यूं ही घूमा करता था. मुझे कोई नहीं पूछता था. मैं परिवर्तन नाम की एनजीओ चलाया करता था. लेकिन ऊपर वाले के आशीर्वाद और लोगों के प्यार ने हमें तक यहां पहुंचा दिया. अब हमारे खिलाफ इतने बड़े-बड़े षड़यंत्र चल रहे हैं और हम लोग भी डटे हुए हैं. ये लोग कुछ कर नहीं पा रहे हैं, क्योंकि करोड़ों लोगों की दुआएं हमारे साथ हैं. आज करीब 18 लाख बच्चे सरकारी स्कलूों में पढ़ते हैं. उन बच्चों के मां बाप हमें दुआएं देते हैं, हम लोगों ने उनके बच्चों का भविष्य बना दिया. सरकारी स्कूलों में भाजपा-कांग्रेस समर्थकों के बच्चे भी पढ़ते हैं. दिल्ली के सरकारी अस्पतालों और मौहल्ला क्लीनिक में लाखों करोड़ों लोगों का मुफ्त में इलाज हुआ, उनकी दुआएं हमारे साथ हैं. जिन लोगों को इन दवाइयों के रुकने से तकलीफ हुई, उनकी बद्दुआएं इन लोगों के साथ हैं. ये बद्दुआएं इन लोगों का पीछा नहीं छोड़ेंगी. फरिश्ते स्कीम के तहत जिन लोगों को इलाज मिला, उनका आशीर्वाद और दुआएं हमारे साथ हैं. ये लोग केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लेंगे, लेकिन लोगों की दुआओं और आशीर्वाद को कैसे गिरफ्तार कर पाएंगे.

अगर कोई भाजपा के दबाव में आकर भाजपा में चला जाए, तो वो चोर है और जो न जाए, भले जेल चला जाए तो वो कट्टर ईमानदार है- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब ये लोग ऑपरेशन लोटस कर रहे हैं. न जाने कितने ऑपरेशन लोटस कर लिए, लेकिन फिर भी ये लोग हमे तोड़ या खरीद नहीं पाए. क्योंकि हमने कोई गलत काम नहीं किया है. दूसरे राज्यों में इन लोगों ने जिनको तोड़ा या खरीदा है, उन लोगों ने गलत काम किए थे. उनको बीजेपी का संरक्षण चाहिए था. इसलिए वो अपनी पार्टी छोड़कर इनके साथ चले गए. इसका एक फॉर्मूला जान लो कि अगर कोई व्यक्ति बीजेपी के दबाव में आकर बीजेपी में चला जाए, तो वो चोर है और अगर कोई बीजेपी के दबाव के बावजूद बीजेपी में न जाए और ईडी-सीबीआई भले ही उसे जेल में डाल दें लेकिन वो कट्टर ईमानदार है. मनीष सिसोदिया पर इन लोगों ने बहुत दबाव डाला. इन्होंने बोला कि अगर केजरीवाल की पार्टी छोड़ दो तो केजरीवाल की सरकार गिराकर तुम्हें मुख्यमंत्री बना देंगे. पर मनीष सिसोदिया, हिमंता बिस्वा शर्मा नहीं हैं. मनीष सिसोदिया ने कोई चोरी नहीं की है. इसलिए उन्होंने बोला कि मुझे मुख्यमंत्री भी नहीं बनना है और मैंने कोई गलत काम भी नहीं किया. तुम साल-दो साल मुझे जेल में रख लोगे. आखिरकार मुझे बाहर ही आना है, क्योंकि मैंने कोई गलत काम नहीं किया है. हमारे विधायकों को इन लोगों ने संपर्क किया, पर नहीं टूटे. मैं अपने सभी विधायकों को सलाम करता हूं. दिल्ली के दो करोड़ लोग और हमारे सभी विधायक मेरी ताकत हैं. इसी वजह से मैं इन लोगों का मुकाबला कर पा रहा हूं. अगर हमारे विधायक टूट जाते तो मेरी भी सरकार गिर जाती.

इन्होंने हमें बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, क्या ये बताएं कि विधायकों को खरीदने के लिए कहां से पैसा लाते हैं?- अरविंद केजरीवाल

सीएम ने कहा कि इन लोगों ने हमें बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सदन में विपक्ष के सदस्य ने घोटाले की बड़ी लिस्ट बताई कि डीटीसी, क्लासरूम, बिजली, पानी और राशन में घोटाला हो गया. मैं इनसे जानना चाहता हूं कि पूरे देश में भाजपा ने आजतक जितने विधायक खरीदे हैं, उसपर कितना पैसा खर्च किया और वो पैसा कहां से आया? भाजपा वाले ईमानदारी से इस देश की जनता को बता दें कि कर्नाटक, मध्य प्रदेश और गोवा में जो विधायक खरीदें, उसके लिए पैसा कहां से लाए. ये तो खुलेआम है. जब हमारे विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दे रहे थे, तो बाकी राज्यों का मार्केट रेट पता नहीं कितना होगा. ये पैसा कहां से आ रहा है. ये लोग हमारे 12 रुपये के बटन में घोटाला ढूंढ रहे हैं. ये लोग एक-एक एमएलए पर करोड़ों रुपये खर्च कर दे रहे हैं, ये पैसा कहां से आ रहा है.

इतनी रेड के बाद भी इन्हें कुछ नहीं मिला, हमारी संपत्ति बैंक अकाउंट में नहीं, लोगों के दिलों में है- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले मैं जहां जाता था, वहां ये लोग मेरे ऊपर स्याही फिकवाते थे. मैंने इन लोगों का अपमान खूब बर्दाश्त किया है. फिर दो तीन साल में कभी थप्पड़ मरवाया तो कभी मेरे ऊपर मिर्च डाली और कभी मेरे ऑफिस में घुस कर जूते मारे. अब ये लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे. आपको क्या लगता है कि मुझे गिरफ्तार करने से हमारी सरकार गिर जाएगी. हमारे विधायक टूट जाएंगे. कर लो गिरफ्तार, वो भी करके देख लो. अभी तक तो सब कुछ करके देख ही लिया है. सारे काम रोक कर देख दिया, शुंगलू कमीशन बैठा लिया, कानून बदल लिए. अब तुम्हारा यही सपना बाकी है कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लें, तो ये भी करके देख लो. अभी तक इन लोंगों ने इनती रेड पड़वाई, लेकिन कोई सबूत नहीं जुटा पाए. बीजेपी वालों के ऊपर तो केस केस चलना चाहिए क्योंकि ऐसे ही किसी के भी घर रेड मारने घुस जाते हैं. कोई नियम कानून है या नहीं. इन लोगों ने मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और हमारे कई विधायकों के यहां रेड मारी लेकिन कहीं एक चव्वनी नहीं मिली. हमारी संपत्ति लोगों के दिलों ने अंदर है, बैंक अकाउंट में नहीं है. और हमारा बैंक अकाउंट लोगों के आंखों के अंदर है. हमारी संपत्ति यहां नहीं है, जहां ये लोग ढूंढ रहे हैं.

2014-15 में देश के अंदर दो किस्म की राजनीति ने जन्म लिया- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2014 और 2015 में दो घटनाएं घटीं. मई 2014 में केंद्र में एक पार्टी की भारी बहुमत की सरकार बनी और फरवरी 2015 में दिल्ली में एक पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनी. वहां से दो किस्म की राजनीति ने जन्म लिया. आज दोनों सरकारों को बने 10 साल हो गए. एक केंद्र की सरकार है, जिसने 10 सालों में कोई काम नहीं किया. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार कर, कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज कर, ईडी को लगाकर, सारे विपक्ष को कुचलकर और उन्हें जेल में डालकर अब ये लोगों से वोट लेना चाहते हैं. दूसरी तरफ, दिल्ली की राजनीति है, जिसके अंदर हमने स्कूल और अस्पताल बनवाए. लोगों का इलाज करवाया, उनके बच्चों को मुफ्त और अच्छी शिक्षी दी. पानी और बिजली का इंतजाम किया. हमने दो करोड़ लोगों का दिल जीता. इसलिए हम वोट मांग रहे हैं. एक पाप की राजनीति है और एक पुण्य की राजनीति है. इस देश को पाप की राजनीति चाहिए या पुण्य की, यह देश के लोगों को तय करना है.

भाजपा ने अफवाह फैला रखी है कि दिल्ली को केंद्र शासित राज्य बना देंगे और विधानसभा खत्म कर देंगे- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आजकल इन लोगों ने एक अफवा फैला रखी है. बस एक बार लोकसभा चुनाव हो जाएं, उसके बाद संविधान बदल कर दिल्ली को पूरी तरह से केंद्र शासित राज्य बना देंगे और विधानसभा खत्म कर देंगे. किसी के बाप की जागीर है कि विधानसभा खत्म कर देंगे. मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं कि इसी बात पर वोट हो जाए और दिल्ली के लोगों जाकर जरा पूछे कि तुम्हारा वोट का अधिकार छीन लेंगे और हमें वोट दो. फिर देखते हैं कि इनको कितने वोट मिलते हैं. आज बीजेपी यह स्पष्ट कर दे कि लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली की विधानसभा को भंग करेंगे की नहीं. इसी बात पर चुनाव हो जाए. ये विधानसभा भंग करेंगे या नहीं करेंगे. हम यहां सत्ता के लिए नहीं आए हैं. हम यहां सेवा के लिए आए हैं. काम करते रहेंगे. हम विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री रहे न रहें. ये विधान सभा रहे या न रहे, हमने पूरी जिंदगी इस देश के लिए न्यौछावर की है.

भाजपा वाले सत्ता के लिए राजनीति में आए हैं और हम सेवा के लिए आए हैं, हम इनके हर षडयंत्र से बाहर आ जाएंगे- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से कहा कि भाजपा को आपके इस बेटे से दिक्कत है. आप लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है. आप लोगों ने सुंदर नगरी की झुग्गियों से मुझे उठाकर इतने बड़े पद पर पहुंचा दिया. ये आपके बेटे को कुचलना चाहते हैं. लेकिन आप चिंता मत करना, मैं आपके साथ हूं. मैं आपके लिए मरते दम तक लड़ता रहूंगा. ये विधानसभा भंग भी कर दें, जितने षड़यंत्र करें. मैं सत्ता में रहूं या न रहूं, लेकिन मेरा जीवन दिल्लीवालों के लिए समर्पित है. सात जन्मों मे भी मैं दिल्लीवासियों का अहसान नहीं उतार सकता हूं. भाजपा वाले राजनीति में सत्ता के लिए आए हैं. उनके लिए ये सत्ता की लड़ाई है. हमारे लिए ये सेवा की लड़ाई है. ये खूब षड़यंत्र करेंगे. ये बार-बार सत्ता का इस्तेमाल करके हमें कुचलने की कोशिश करेंगे. लेकिन दिल्लीवालों के आशीर्वाद से हम बार-बार उठकर खड़े हो जाएंगे. इनकी मक्कारी के चक्रव्यूह से बाहर निकलने के लिए हमारी पार्टी के अंदर एक नहीं, बल्कि सौ-सौ अभिमन्यू हैं. ये जितनी बार चक्रव्यूह रचेंगे हम उतनी बार उसे तोड़कर बाहर आ जाएंगे. सीएम ने कहा कि मैं इस विश्वास प्रस्ताव का पूरी तरह से समर्थन करता हूं. हमारा एक भी विधायक नहीं टूटा. हमारे पास कुल 62 विधायक है. आज इस सदन में हमारे 54 विधायक मौजूद है, दो बीमार हैं, तीन शहर से बाहर हैं और दो विधायक मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं, जबकि एक विधायक के यहां शादी है.

Share Now

\