भारत में कब और कैसे शामिल होगा POK, वीके सिंह के खुलासे पाकिस्तान की उड़ जाएगी नींद

पूर्व आर्मी चीफ वीके सिंह ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पड़ोसी देश में अलग-अलग ताकतें अपने ही लोगों के खिलाफ खड़ी हो गई हैं.

(Photo Credit : Twitter)

General VK Singh on POK: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने पाक अधिकृत कश्मीर (POK) को लेकर बड़ा बयान दिया है. वीके सिंह के अनुसार जिस तरह से पाकिस्तान में चीजें चल रही हैं, उससे वहां विभिन्न ताकतें अपने ही लोगों के खिलाफ खड़ी हो गई हैं.

उन्होंने कहा, "बहुत बड़ा मंथन हो रहा है. मुझे एहसास है कि यह क्षेत्र (POK) जो कि पाकिस्तान के द्वारा बल प्रयोग करके और फिर संयुक्त राष्ट्र की भागीदारी के कारण अर्ध-स्थाई हो गया, अपने आप हमारे पास वापस आ जाएगा."

इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने पीओके के मुद्दे पर पाकिस्तान पर निशाना साधा था. बीते दिनों उन्होंने कहा था कि इंतजार करिए पीओके खुद ही भारत में शामिल हो जाएगा. VIDEO: POK के मुस्लिम भारत में होना चाहते हैं शामिल, क्यों पाकिस्तान से इतनी नफरत करते हैं वहां के लोग?

क्रेंदीय मंत्री वीके सिंह ने कहा था कि क्यों घबराते हो कुछ समय के बाद पीओके अपने आप आ जाएगा. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के अनुसार पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के कई लोग भारत आने का रास्ता खोलने की मांग कर रहे हैं. POK: जयशंकर का पाकिस्तान से सीधा सवाल- पीओके से कब खाली करोगे अवैध कब्जा, धारा 370 हुआ इतिहास

जनरल वीके सिंह ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के जवानों की शहादत पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने की बात कही थी. इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने और फिल्मों में काम न करने की बात कही थी.

इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि कश्मीर पर पाकिस्तान के साथ चर्चा करने के लिए केवल एक ही मुद्दा है- वह यह है कि पाकिस्तान कब अपने कब्जे वाले कश्मीर पर से अपना अवैध कब्जा खाली करता है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा.

Share Now

\