Lok Sabha Election 2024: पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने क्या-क्या किया?, बिहार के सारण में प्रधानमंत्री ने खुद बताया (Watch Video)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के सारण में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने 10 साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा. पीएम मोदी ने कहा कि आपने मुझे एक जिम्मेदारी दी और उसे मैं पूरी ईमानदारी से निभा रहा हूं.
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के सारण में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने 10 साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा. पीएम मोदी ने कहा कि आपने मुझे एक जिम्मेदारी दी और उसे मैं पूरी ईमानदारी से निभा रहा हूं. मोदी ने 10 साल में ज्यादा एक्सप्रेसवे और हाईवे बनाए हैं, ज्यादा आधुनिक ट्रेने चलाई, ज्यादा रेलवे ट्रैक बिछाए हैं. हमारे देश में 60 साल में जितने AIIMS खुले थे, उससे ज्यादा AIIMS हमने 10 वर्षों में खोले हैं.
"यह चुनाव विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है. आज दुनिया में भारत की साख भी है और भारत की धाक भी है. यह चुनाव देश की साख, धाक और रुतबा बढ़ाने के लिए है."
पीएम मोदी ने खुद बताया कि पिछले 10 साल में क्या-क्या किया
RJD पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि RJD ने कितने अपहरण कराए, कितनी हत्याएं कराई, कितने घोटाले कराए, उन्हें इसी के पोस्टर लगाने चाहिए और इसी आधार पर वोट मांगना चाहिए. बिहार में जंगलराज लाने वालों का यही एकमात्र रिपोर्ट कार्ड है. मैं जंगलराज वालों को बोलना चाहूंगा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो काम हुए हैं, उसके आधार पर झूठ बोलकर वोट न मांगे.