पश्चिम बंगाल: TMC विधायक सत्यजीत बिश्वास की गोली मारकर हत्या, धार्मिक कार्यक्रम के दौरान अज्ञात हमलावरों ने बनाया निशाना

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कृष्णागंज में अज्ञात हमलावरों ने टीएमसी विधायक सत्यजीत बिश्वास की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड अज्ञात हमलावरों द्वारा अंजाम दिए जाने की इस घटना को टीएमसी ने राजनीतिक हत्या करार दिया है और दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की है.

टीएमसी विधायक सत्यजीत बिश्वास (Photo Credits: Facebook)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Benarjee) की पार्टी टीएमसी (TMC) यानी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के एक विधायक की हत्या की खबर सामने आ रही है. खबरों के मुताबिक, नदिया जिले के कृष्णागंज (Krishnaganj) में अज्ञात हमलावरों ने टीएमसी विधायक सत्यजीत बिश्वास (MLA Satyajit Biswas) की शनिवार को गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी. अज्ञात हमलावरों द्वारा अंजाम दिए जाने वाले इस हत्याकांड को टीएमसी ने राजनीतिक हत्या करार दिया है और दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की है.

बताया जा रहा है कि विधायक सत्यजीत बिश्वास अपने क्षेत्र में आयोजित सरस्वती पूजा समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. इस धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हमलावरों ने उन्हें अपना निशाना बनाया और मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, सरस्वती पूजा के कार्यक्रम में मंच से उतरने के बाद हमलावरों ने उन पर एक के बाद एक कई गोलियां चलाईं.

गौरतलब है कि इस हत्याकांड के लिए टीएमसी के जिला अध्यक्ष गौरीशंकर दत्त ने बीजेपी के एक स्थानीय नेता को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने टीएमसी नेता के इन आरोपों से इंकार किया है. यह भी पढ़ें: शारदा चिटफंड घोटाला: कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार पहुंचे शिलॉन्ग, CBI आज करेगी पूछताछ

बता दें कि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है और अज्ञात हमलावरों की तलाश कर रही है.

Share Now

\