बंगाल पंचायत चुनाव: 19 जिलों पर बुधवार को फिर से होगा मतदान, हिंसा में अबतक 24 की मौत
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए चुनाव आयोग ने 19 जिलों में दोबारा मतदान कराने का फैसला किया है. बुधवार को 568 बूथ पर कड़ी सुरक्षा के बीच एक बार फिर से मतदान होगा.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए चुनाव आयोग ने 19 जिलों में दोबारा मतदान कराने का फैसला किया है. बुधवार को 568 बूथ पर कड़ी सुरक्षा के बीच एक बार फिर से मतदान होगा. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर हुई हिंसा में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है.
सोमवार को 20 जिलों में हुए पंचायत चुनाव के दौरान कई जगहों से हिंसा की घटनाएं दर्ज की गई. वोटिंग के दिन हुई हिंसा में 19 लोग मारे गए थे. मंगलवार को पांच और लोगों की मौत हो गई. इनमें से चार सोमवार को हुई हिंसा में घायल हो गए थे, जिन्होंने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. जबकि कल हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतकों में टीएमसी, बीजेपी और सीपीएम के कार्यकर्ता हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को कहा कि सिर्फ झारग्राम जिले में किसी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं होगा. उत्तर दिनाजपुर में सर्वाधिक 73 बूथों पर पुनर्मतदान कराए जाएंगे, जबकि मुर्शिदाबाद में 63, नादिया में 60, अलीपुरदौर में दो और पश्चिम बर्दवान में तीन बूथों पर मतदान कराए जाएंगे. पुनर्मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा.
बात दें की पंचायत चुनावों के दौरान हुई भारी हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ममता बनर्जी सरकार से जवाब मांगा था. उल्लेखनीय है कि अगले साल होने वाले आम चुनावों से पहले का प्रमुख चुनाव होने के कारण इसकी अहमियत काफी है. पार्टियां इसे अपनी ताकत के परीक्षण के तौर पर ले रही हैं.
चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. इसके लिए असम, ओडिशा, सिक्किम और आंध्र प्रदेश से लगभग 1,500 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. वहीँ बीजेपी और माकपा ने पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने पंचायत चुनाव के दौरान आतंक का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया है.
निर्वाचन आयोग के मुताबिक तीन स्तरीय पश्चिम बंगाल ग्रामीण निकायों के कुल 38,616 प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए 58,000 से अधिक बूथों पर 14 मई को मतदान हुए थे. पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 621 जिला परिषदों, 6,157 पंचायत समितियों और 31,827 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ. जिसकी मतगणना 17 मई को होनी थी.