नई दिल्ली, 11 नवंबर. देश में कोविड-19 (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप धीमा जरूर पड़ गया है लेकिन पूरी तरह अभी तक खत्म नहीं हुआ है. कोरोना से संक्रमित मामले भी रोजाना सामने आ रहे हैं. हालांकि अच्छी खबर यह है कि कोरोना वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा बहुत ज्यादा है. इसी बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा इस बार नहीं होगी.
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के चलते वर्तमान में 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों की परीक्षाएं नहीं होंगी. सूबे में 1 दिसंबर से स्कूल खुलने के संकेत मिल रहे हैं. क्योंकि ममता बनर्जी ने कोविड-19 के चलते 30 नवंबर तक राज्य में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के लिए कहा था. ऐसे में अगर हालात सामान्य लगे तो राज्य सरकार इन्हें खोल सकती है. यह भी पढ़ें-West Bengal: पश्चिम बंगाल को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा फैसला, 11 नवंबर से राज्य में 696 उपनगरीय ट्रेन सेवाएं होंगी शुरू
ANI का ट्वीट-
Due to the ongoing COVID pandemic situation, the state Education Department has decided that students currently studying in classes 10th and 12th will not have their examinations (2021): Mamata Banerjee, Chief Minister, West Bengal pic.twitter.com/7AGvQ18d3F
— ANI (@ANI) November 11, 2020
वहीं भारत में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा देखने को मिल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में 80 लाख से अधिक लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. जबकि फिलहाल कोरोना के 5 लाख से कम एक्टिव केस हैं.