पश्चिम बंगाल: पुलिस कमिश्नर के बचाव में उतरीं सीएम ममता बनर्जी, बीजेपी पर लगाया ताकत का गलत इस्तेमाल करने का आरोप

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रोज वैली और शारदा पोंजी घोटाला मामलों में सीबीआई की ओर से तलब किए गए कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के बचाव में उतर आईं हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credit: PTI/File)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) रोज वैली और शारदा पोंजी घोटाला मामलों में सीबीआई (CBI) की ओर से तलब किए गए कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार (Rajeev Kumar) के बचाव में उतर आईं हैं. बीजेपी पर बदले की भावना वाली राजनीति करने का आरोप लगाते हुए सीएम ममता ने कहा कि बीजेपी विरोधी दलों को निशाना बना रही है और पुलिस को नियंत्रण में करने के लिये अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर संस्थानों को बद कर रही है.

ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, “बीजेपी नेतृत्व का शीर्ष स्तर राजनीतिक बदले की ओछी भावना से काम कर रहा है. न सिर्फ राजनीतिक दल उनके निशाने पर हैं बल्कि पुलिस को नियंत्रण में लेने और संस्थानों को बर्बाद करने के लिए वे सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. हम इसकी निंदा करते हैं.” "कोलकाता पुलिस कमिश्नर दुनिया के सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं. उनकी ईमानदारी और बहादुरी निर्विवाद है. वह 24x7 काम कर रहे हैं और हाल ही में केवल एक दिन की छुट्टी ली है. अब आप झूठ फैला रहे हैं, तो झूठ हमेशा झूठ ही रहेगा." यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: ममता सरकार पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- हिंसा पर उतर आई है दीदी... अब जाना तय

बता दें रोज वैली और शारदा पोंजी घोटाले में कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार लापता हैं. सीबीआई पूछताछ के लिए उनकी तलाश कर रही है. अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई कुमार को गिरफ्तार भी कर सकती है. सीबीआई कुछ अहम फाइलों और दस्तावेजों के गायब होने के सिलसिले में कुमार से पूछताछ करना चाहती है. वह सीबीआई की तरफ से जारी नोटिसों का जवाब नहीं दे रहे हैं. राजीव कुमार 1989 बैच के पश्चिम बंगाल काडर के आईपीएस अधिकारी हैं. पिछले सप्ताह वह निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे.

Share Now

\