बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने दिखाए काले झंडे, लगे वापस जाओ के नारे; वीडियो वायरल

नागरिकता कानून को लेकर पुरे देश में विरोध शुरू है. बंगाल में भी इसका विरोध जारी है. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी लगातार नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. इसी बीच जादवपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को छात्रों द्वारा काले झंडे और पोस्टर्स दिखाए गए. इसके साथ ही छात्रों ने राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाए.

राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर पुरे देश में विरोध शुरू है. बंगाल में भी इसका विरोध जारी है. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी लगातार नागरिकता कानून और एनआरसी (NRC) को लेकर लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. इसी बीच जादवपुर विश्वविद्यालय (Jadavpur University) के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे  पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar) को छात्रों द्वारा काले झंडे और पोस्टर्स दिखाए गए. इसके साथ ही छात्रों ने  राज्यपाल  वापस जाओ के नारे लगाए.

जानकारी के अनुसार राज्यपाल जगदीप धनखड़ फिलहाल अपनी कार के अंदर मौजूद हैं. इसके साथ ही वह कार के अंदर से निकल नहीं पाए हैं, क्योंकि छात्रों द्वारा विरोध जारी है. इससे पहले 20 नवंबर को राज्यपाल जगदीप धनखड़ को मुर्शिदाबाद जिले की यात्रा के दौरान टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए थे. यह भी पढ़े-सीएम ममता बनर्जी- राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच नाराजगी, TMC के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

बंगाल के राज्यपाल को जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने दिखाए काले झंडे-

वही दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बीजेपी का मार्च शुरू हो गया है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यहां नागरिकता संशोधन कानून 2019 के समर्थन में मार्च निकाल रहे हैं.यह मार्च खत्म होने के बाद जेपी नड्डा लोगों को संबोधित भी करेंगे.

Share Now

\