पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी पर लगाया इल्जाम, कहा- CM ने मुझे कहा तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त

पश्चिम बंगाल विधानसभा में तृणमूल सरकार और राज्यपाल के बीच तल्खी दिखने के बाद, जगदीप धनखड़ ने बुधवार को सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके लिए कथित रूप से कहा तू चीज बड़ी है मस्त मस्त. राज्यपाल धनखड़ ने एक ट्वीट में एक बांग्ला अखबार की खबर को साझा किया है.

ममता बनर्जी (Photo Credits-ANI Twitter)

पश्चिम बंगाल विधानसभा में तृणमूल सरकार (Trinamool Government) और राज्यपाल के बीच तल्खी दिखने के बाद, जगदीप धनखड़ ने बुधवार को सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) पर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके लिए कथित रूप से कहा "तू चीज बड़ी है मस्त मस्त." राज्यपाल धनखड़ ने एक ट्वीट में एक बांग्ला अखबार की खबर को साझा किया है. इस खबर में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के बारे में बात करते हुए बिना उनका नाम लिए हुए कहा "तू चीज बड़ी है मस्त मस्त."

यह 1994 में आयी एक मशहूर फिल्म ‘मोहरा’ का गाना है. राज्यपाल ने ट्वीट किया, "अखबार में 27 नवंबर को खबर छपी. इसमें विधानसभा में संविधान दिवस का उल्लेख किया गया. सम्मानीय मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के लिए कहा ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त.’ मैंने इसका जवाब देना सही नहीं समझा क्योंकि मैं उनके पद का सम्मान करता हूं."

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: 25 नवंबर को बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस होगा सत्ता का सेमी-फाइनल, पता चलेगा लोगों का मूड

राज्यपाल धनखड़ ने बुधवार दोपहर एक अन्य ट्वीट में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें मुख्यमंत्री संविधान दिवस पर कार्यक्रम के समापन के बाद संवाददाताओं से बात कर रही थीं. धनखड़ ने ट्वीट में कहा, "मैंने कभी सम्मान देने में कोई कमी नहीं की, चाहे वह माननीय मुख्यमंत्री ही क्यों न हों. मैं उनका व्यक्तिगत रूप से काफी सम्मान करता हूं."

Share Now

\