West Bengal Assembly Election 2021: दिलीप घोष ने कहा, TMC पार्टी जब तक रहेगी तब तक हिंसा की राजनीति रहेगी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 इसी साल होने वाला है. विधानसभा चुनाव के पहले सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और बीजेपी (BJP) के बीच हिंसक झड़पों की खबरें लगातार आ रही हैं. बीजेपी और टीएमसी के नेता के दूसरे को सूबे में हो रही हिंसा को लेकर कोस रहे हैं. दोनों दल एक दूसरे पर जमकर निशाना भी साध रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने एक बार फिर से ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, कल हमारी रैली पर हुआ हमला कोई नई बात नहीं है, TMC पार्टी जब तक रहेगी तब तक हिंसा की राजनीति रहेगी.

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्‍यक्ष दिलीप घोष (Photo Credits- Facebook)

कोलकाता:- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 इसी साल होने वाला है. विधानसभा चुनाव के पहले सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और बीजेपी (BJP) के बीच हिंसक झड़पों की खबरें लगातार आ रही हैं. बीजेपी और टीएमसी के नेता के दूसरे को सूबे में हो रही हिंसा को लेकर कोस रहे हैं. दोनों दल एक दूसरे पर जमकर निशाना भी साध रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने एक बार फिर से ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, कल हमारी रैली पर हुआ हमला कोई नई बात नहीं है, TMC पार्टी जब तक रहेगी तब तक हिंसा की राजनीति रहेगी.

दिलीप घोष ने कहा कि हम लोकतांत्रिक पद्धति में संविधान के आधार पर राजनीति कर रहे हैं और उसी प्रकार से बंगाल का परिवर्तन करेंगे। परिवर्तन जितना नजदीक आ रहा है उनकी बौखलाहट बढ़ रही है. बता दें कि जलपाईगुड़ी जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है. टीएमसी ने इसका आरोप बीजेपी के सिर पर मढ़ा है तो बीजेपी का दावा है कि सत्तारूढ़ पार्टी के भीतर की लड़ाई ही इसके पीछे की वजह है. इस मामलें में चार बीजेपी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. पश्चिम बंगाल में कायम रहेगा ममता राज, तमिलनाडु में DMK करेगी वापसी: आईएएनएस सी-वोटर सर्वे.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि इससे पहले कई बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हमले और हत्या की घटना सामने आ चुकी है. हत्या की घटना के बाद दोनों दल एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने मिशन 200 लेकर उतरी है. लेकिन आईएएनएस सी-वोटर सर्वेक्षण की रिपोर्ट की माने तो पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पिछली बार की अपेक्षा कुछ नुकसान के साथ अबकी बार ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस के जीतने का अनुमान है, जबकि बीजेपी राज्य में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर सकती है.

Share Now

\