West Bengal: टीएमसी प्रमुख से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव बोलें- BJP ने देश को ठगा है, ममता बनर्जी को चुनाव जिताने के लिए लगाएंगे पूरी ताकत
टीएमसी प्रमुख से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव बोलें- बीजेपी ने देश को ठगा है, ममता बनर्जी को चुनाव जिताने के लिए लगा देंगे पूरी ताकत
West Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. जीत के लिए राजनीतिक पार्टी के नेता मैदान में उतर चुके हैं. वहीं बंगाल में होने वाले इस चुनाव में बीजेपी ने टीएमसी को सत्ता से बेदखल करने की हर संभव कोशिश कर रही है. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को सत्ता से बेदखल किया जा सके. बीजेपी के नेता चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही राज्य का कई बार दौरा कर चुके हैं. वहीं बंगाल चुनाव में टीएमसी को जिताने के लिए लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी भी मैदान में कूद पड़ी है. सोमवार को आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ममता बनर्जी से मिलने पश्चिम बंगाल पहुंचे और उन्होंने बीजेपी को हराने की बात कहीं.
टीएमसी प्रमुख से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, ममता बनर्जी को बंगाल के चुनाव में जहां भी उन्हें उनकी जरूरत पड़ेगी हम उनके साथ हैं. बीजेपी ने देश के लोगों को ठगने का काम किया है. बीजेपी को हराने के लिए उनकी पार्टी ममता बनर्जी को चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत लगाएंगी. यह भी पढ़े: WB Assembly Elections 2021: अखिलेश यादव का बड़ा बयान, पश्चिम बंगाल में BJP को हराने के लिए ममता बनर्जी को करेंगे समर्थन
इसके पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी ममता बनर्जी को अपना समर्थन दे चुके हैं. उन्होंने बंगांल की जनता से अनुरोध कर चुके हैं कि लोग टीएमसी को वोट देकर भारी मतों से चुनाव विजयी बनायें. टीएमसी को समर्थन देने के बाद कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के बुलाने पर चुनव प्रचार के लिए भी जा सकते हैं.