West Bengal: सीएम ममता बनर्जी ने राज्य के गवर्नर को बताया भ्रष्ट, राज्यपाल Jagdeep Dhankhar ने दिया यह जवाब

पश्चिम बंगाल की मौजूदा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भ्रष्ट व्यक्ति करार दिया है. उनका कहना है कि मैंने पश्चिम बंगाल के गवर्नर को हटाने के लिए तीन पत्र लिखे हैं. वो एक भ्रष्ट व्यक्ति हैं. सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि धनखड़ का नाम साल 1996 में सामने आए हवाला जैन केस की चार्जशीट में आ चूका है, लेकिन वह कोर्ट गए और वहां से सब मामला साफ हो गया.

सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Photo Credits: PTI)

कोलकाता, 28 जून: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मौजूदा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को भ्रष्ट व्यक्ति करार दिया है. उनका कहना है कि मैंने पश्चिम बंगाल के गवर्नर को हटाने के लिए तीन पत्र लिखे हैं. वो एक भ्रष्ट व्यक्ति हैं. सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि धनखड़ का नाम साल 1996 में सामने आए हवाला जैन केस की चार्जशीट में आ चूका है, लेकिन वह कोर्ट गए और वहां से सब मामला साफ हो गया. उन्होंने आगे बताया कि धनखड़ के खिलाफ फिर से पीआईएल दाखिल हुआ है, जिसपर अबतक फैसला नहीं आया है.

वहीं ममता बनर्जी के इस बयान के बाद राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, 'मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कुछ गंभीर आरोप लगाए. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे उम्मीद नहीं थी की वे सनसनी फैलाने के लिए गलत जानकारी देंगी और गलत तरीके से प्रस्तुत करेंगी.'

यह भी पढ़ें- COVID-19 Restrictions: पश्चिम बंगाल में 15 जुलाई तक बढ़ाई गई कोरोना संबंधी पाबंदियां

इसके अलावा उन्होंने कहा, 'आपके राज्यपाल को चार्जशीट नहीं किया गया है. ऐसा कोई डाक्यूमेंट नहीं है. यह गलत सूचना है. मैंने हवाला चार्जशीट में किसी कोर्ट से स्टे नहीं लिया है क्योंकि यह था ही नहीं.'

उन्होंने आगे कहा, 'यशवंत जी (यशवंत सिन्हा) हवाला केस में चार्जशीच में थे इसलिए ममता बनर्जी को उनसे चर्चा करनी चाहिए. क्या उनको (ममता बनर्जी) जनादेश इन बातों के लिए मिला है कि सभी संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट किया जाए. इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती.'

यह भी पढ़ें- West Bengal: पश्चिम बंगाल सरकार ने छह नए मेडिकल कॉलेजों का रखा प्रस्ताव

गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी की दोबारा सरकार बनने के बाद से सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. हाल ही में प्रदेश के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने संसदीय लोकतंत्र से जुड़े मामलों और सदन के कामकाज में राज्यपाल के अधिक दखलअंदाजी को लेकर लोकसभा से शिकायत भी की थी.

Share Now

\