Mamta Banerjee Gets Contempt of SC Notice: ममता बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट की अवमानना ​​का नोटिस, शिक्षक भर्ती घोटाले में की थी टिप्पणी; TMC ने किया पलटवार

दिल्ली के वकील सिद्धार्थ दत्ता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हालिया बयान को लेकर अवमानना का नोटिस भेजा है.

Mamta Banerjee Gets Contempt of SC Notice: दिल्ली के वकील सिद्धार्थ दत्ता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हालिया बयान को लेकर अवमानना का नोटिस भेजा है. मामला 25,753 शिक्षक और गैर-शिक्षक भर्तियों को लेकर है, जिसे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था. कोर्ट का कहना था कि राज्य सरकार और चयन आयोग "सही और गलत" उम्मीदवारों की पहचान करने में नाकाम रहे.

वकील का दावा है कि ममता बनर्जी के बयान से यह संकेत मिल रहा है कि सरकार कोर्ट के फैसले को लागू नहीं करना चाहती. उन्होंने मुख्यमंत्री से माफी मांगने और बयान वापस लेने की मांग की है, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

ये भी पढें: बंगाल की सत्ता से ममता बनर्जी को बाहर करने पर घुसपैठ की समस्या दूर हो जाएगी: अमित शाह

टीएमसी का पलटवार

इस पर टीएमसी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने पलटवार करते हुए कहा कि यह नोटिस सिर्फ कानूनी अड़चनें पैदा करने और ममता सरकार की "मानवता आधारित पहल" को रोकने की कोशिश है. उन्होंने बीजेपी और वामपंथियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा कि जब वे चुनावी मैदान में हारते हैं, तो ऐसे कानूनी रास्ते अपनाते हैं.

अभिजीत गांगुली पर निशाना

कुणाल घोष ने अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा सांसद और हाईकोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गांगुली पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब कोई जज इस्तीफा देकर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ता है, तो उसकी निष्पक्षता पर सवाल उठना लाजमी है.

TMC की युवाओं से अपील

घोष ने नौकरी गंवाने वाले युवाओं से अपील की है कि वे तय करें कि उन्हें ममता सरकार की "मानवता वाली पहल" का साथ देना है या उन लोगों का जो केवल कानूनी उलझनें पैदा करना चाहते हैं.

 

Share Now

\