West Bengal: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को CM ममता बनर्जी ने बताया नौटंकी, कही ये बात

पश्चिम बंगला (West Bengal) में सियासी हलचल अपने चरम पर है. बीजेपी नेताओं दौरा लगातार जारी है. वहीं, सूबे की राजनीति में उस वक्त गरमाहट और भी बढ़ गई जब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पत्थरों से हमला हुआ. उसके बाद बीजेपी ने नेताओं ने सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पार्टी के नेताओं ने इस हमले को लेकर ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. जिसके बाद ममता बनर्जी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए हमले पर सवाल उठाते हुए इसे नौटंकी (Nautanki) करार दिया.

सीएम ममता बनर्जी ( फोटो क्रेडिट- ANI )

कोलकाता:- पश्चिम बंगला (West Bengal) में सियासी हलचल अपने चरम पर है. बीजेपी नेताओं दौरा लगातार जारी है. वहीं, सूबे की राजनीति में उस वक्त गरमाहट और भी बढ़ गई जब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पत्थरों से हमला हुआ. उसके बाद बीजेपी ने नेताओं ने सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पार्टी के नेताओं ने इस हमले को लेकर ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. जिसके बाद ममता बनर्जी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए हमले पर सवाल उठाते हुए इसे नौटंकी (Nautanki) करार दिया.

सीएम ममता बनर्जी का गुस्सा इतने पर भी शांत नहीं हुआ. कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास (बीजेपी) कोई और काम नहीं है. कई बार गृह मंत्री यहां होते हैं, अन्य बार इसके चड्ढा, नड्डा, फड्डा, यहां होते हैं. जब उनके पास कोई दर्शक नहीं होता है, तो वे अपने कार्यकर्ताओं को नौटंकी करने के लिए कहते हैं. बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर कथित तौर पर पत्थर और ईंटों से हमला किया गया था, जब वह गुरुवार को डायमंड हार्बर जा रहे थे. West Bengal: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर पार्टी आक्रामक, अनुराग ठाकुर और शिवराज सिंह चौहान ने ममता सरकार पर बोला हमला.

देखें VIDEO:-

इस हमले में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रमुख दिलीप घोष सहित काफिले की कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. जबकि विजयवर्गीय और मुकुल रॉय सहित लगभग दस बीजेपी नेताओं को मामूली चोटें आई हैं. वहीं इस घटना के बाद गृह मंत्रालय बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

Share Now

\