बीजेपी को मात देने के लिए ममता बनर्जी ने खेला बंगाली कार्ड, कहा- अगर पश्चिम बंगाल में रहना है तो बंगाली बोलना होगा
ममता बनर्जी और अमित शाह (Photo Credits: PTI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीजेपी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पों से तनाव का माहौल है. इस बीच सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक नया दांव चला है. बंगाल में बीजेपी की पकड़ मजबूत होता देख ममता ने अब बंगाली कार्ड खेला है.

एक कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमें बंगला (Bangla) भाषा को आगे बढ़ाना चाहिए. जब मैं बिहार, यूपी और पंजाब जाती हूं, तो मैं उनकी भाषा में बात करती हूं, अगर आप बंगाल में हो तो आपको बंगला बोलना होगा.

इससे पहले ममता बनर्जी ने कल रात को दावा किया कि बीजेपी ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकांश ईवीएम में पहले से ही अपने हिसाब से प्रोग्रामिंग की थी. उन्होंने सभी विपक्षी दलों से सच उजागर करने के लिए तथ्यान्वेषी टीम बनाने का अनुरोध किया.

ममता ने एक बांग्ला समाचार चैनल को दिये इंटरव्यू में हैरानी जताते हुए कहा कि बीजेपी के नेता चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले ही लगभग वास्तविक आंकड़ों का अनुमान कैसे लगा सकते हैं. वे कैसे कह रहे थे कि देश में उन्हें 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और बंगाल में 23. अंतिम परिणाम उनके आकलन के करीब ही थे. दरअसल लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने राज्य में शानदार प्रदर्शन करते हुए 42 में से 18 संसदीय सीटें जीती.