ममता बनर्जी का बयान, कहा-BJP आतंकी संगठन, मुस्लिमों को ही नहीं हिन्दुओं को भी लड़वा रही

ममता बनर्जी पार्टी संगठन पर ज्यादा जोर दे रही हैं. हालांकि, उन्होंने भी स्वीकार किया कि उनकी पार्टी में भी अंदरुनी कलह हैं और पार्टी में ही भ्रष्टाचार भी है. हालांकि, अपने भाषण में कई बार सीएम ममता बनर्जी ने भतीजे अभिषेक का जिक्र किया और कहा कि युवा टीएमसी, टीएमसी के अधीन है.

ममता बनर्जी का बयान, कहा-BJP आतंकी संगठन (Photo Credit-IANS)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से बीजेपी (BJP) पर हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी को आतंकी संगठन बताया है. बताना चाहते है कि एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी की तरह उग्रवादी संगठन नहीं हैं. वे सिर्फ ईसाई और मुस्लिमों के बीच ही लड़ाई नहीं करवा रहे हैं, बल्कि हिंदुओं के बीच भी लड़ाई पैदा करवा रहे हैं. सीएम ममता ने आगे कहा कि वे काफी घमंडी हो गये हैं. वह मुस्लिमों, ईसाइयों और सिखों को नापसंद करते हैं. इतना ही नहीं, वह हिंदुओं को बांट रहे हैं. वे लोगों को पीट-पीट कर मार रहे हैं.

ममता यही नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा कि ईवीएम पर नजर रखिये, तीन महीने और 6 महीने में न सही, आठ महीने में चुनाव होंगे ही. सीएम का यह बयान ऐसे वक़्त आया है जब पूरा विपक्ष बीजेपी के खिलाफ थर्ड फ्रंट के रूप में नजर आ रहा है और इसमें ममता की मुख्य भूमिका मानी जा रही है.

ज्ञात हो कि ममता बनर्जी पार्टी संगठन पर ज्यादा जोर दे रही हैं. हालांकि, उन्होंने भी स्वीकार किया कि उनकी पार्टी में भी अंदरुनी कलह हैं और पार्टी में ही भ्रष्टाचार भी है. हालांकि, अपने भाषण में कई बार सीएम ममता बनर्जी ने भतीजे अभिषेक का जिक्र किया और कहा कि युवा टीएमसी, टीएमसी के अधीन है.

गौरतलब है कि एचडी कुमारस्वामी के इस शपथ ग्रहण समारोह में एक ही मंच पर ममता बनर्जी और सालों से उनके विरोधी रहे सीपीएम के पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी भी साथ नजर आए. इस मंच से 2019 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता का संदेश देने की कोशिश की गई.

Share Now

\