दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार शाम दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की मुखिया ममता बनर्जी ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. बैठक के बाद उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री के साथ बैठक अच्छी रही.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर जल्द 'बांग्ला' (Bangla) करने की अपील की. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने उन्हें इस मसले पर जरुरी कदम उठाने का वादा किया. इसके साथ ही ममता ने प्रधानमंत्री से नवरात्रि पूजा के बाद बीरभूम जिले में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े कोयला ब्लॉक देवच पचामी (Deocha Pachami) के कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया है. यह परियोजना 12,000 करोड़ रुपये की है.
राज्य विधानसभा ने बीते साल 26 जून को राज्य के नाम को बदलकर 'बांग्ला', तीनों भाषाओं- बांग्ला, अंग्रेजी व हिंदी में करने को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया था और इस प्रस्ताव को 21 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा.
West Bengal CM @MamataOfficial calls on PM @narendramodi in New Delhi. pic.twitter.com/qxFPXTmezO
— PMO India (@PMOIndia) September 18, 2019
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के आधिकारिक आवास पर दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट कीं है. इसमें बनर्जी को प्रधानमंत्री को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए देखा गया. हालांकि बनर्जी ने पहले ही प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात को ‘‘शिष्टाचार’’ भेंट बताया था.
ममता बनर्जी ने कल कहा था कि "यह एक शिष्टाचार मुलाकात है. मैं जा रही हूं, क्योंकि यह मेरा सामान्य कर्तव्य है, संवैधानिक दायित्व है. केंद्र सरकार भी एक चुनी हुई सरकार है. देश के लिए कार्य करने की खातिर हम एक-दूसरे से मिलते हैं."