पश्चिम बंगाल उप-चुनाव में चला ममता दीदी का जादू, टीएमसी ने 3 में से 2 पर हासिल की जीत, 1 पर बढ़त

पश्चिम बंगाल में विधानसभा की तीन सीटों पर 25 नवंबर को हुए उपचुनाव की मतगणना पूरी हो चुकी है. विधानसभा की तीन सीटों- खड़गपुर सदर, कालियागंज और करीमपुर पर टीएमसी ने बीजेपी और कांग्रेस को पछाड़ते हुए आगे बढ़ रही है.

ममता बनर्जी (Photo Credits: PTI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा की तीन सीटों पर 25 नवंबर को हुए उप-चुनाव (Bypoll) की मतगणना जारी है. उपचुनावों में ममता बनर्जी का जादू खूब दिख रहा है. कलियागंज और खड़गपुर सदर पर टीएमसी जीत हासिल कर चुकी है, वहीं करीमपुर सीट पर भी टीएमसी आगे चल रही है. कलियागंज विधानसभा सीट पर टीएमसी उम्मीदवार तबन देब जीत हासिल की. टीएमसी ने  कलियागंज विधानसभा सीट 2304 वोटों से जीती. टीएमसी उम्मीदवार प्रदीप सरकार ने खड़गपुर सदर सीट से हासिल की जीत की. करीमपुर सीट पर टीएमसी बड़े मार्जिन से आगे चल रही है. विधानसभा की इन तीन सीटों के लिए 18 उम्मीदवारों मैदान में थे. इस उपचुनाव में पश्चिम बंगाल में करीब सात लाख से अधिक मतदाताओं में से 75.34 फीसदी ने वोट डाले थे. राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह आखिरी उपचुनाव हैं. तीने सीटों पर बीजेपी, टीएमसी को कड़ी टक्कर देती नजर आई, लेकिन टीएमसी सभी पार्टियों को पछाड़ते हुए क्लीन स्वीप की और बढ़ रही है.

इस बीच सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, बीजेपी की अहंकार वाली राजनीति को जनता ने नकार दिया है. यह लोगों की जीत है. यह विकास की जीत है. अहंकार की राजनीति नहीं चलेगी. लोगों ने बीजेपी को नकार दिया है.

यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स- West Bengal By-Elections Results 2019 Live News Updates.

ममता बनर्जी ने क्या कहा- 

इन तीन विधानसभा सीटों में से एक सीट बीजेपी, एक कांग्रेस और एक टीएमसी के पास थी. खड़गपुर सदर सीट बीजेपी के पास थी. साल 2016 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने यहां से जीत हासिल की थी. वहीं कलियागंज सीट पर कांग्रेस का कब्जा था. कालियागंज को कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता है, बावजूद इसके कांग्रेस अपनी सीट नहीं बचा पाई. करीमपुर सीट टीएमसी के पास है.

करीमपुर विधानसभा सीट पर टीएमसी प्रत्याशी बिमलेंदू सिन्हा रॉय आगे चल रहे हैं. साल 2016 में भी इस सीट पर टीएमसी का ही कब्जा रहा था अभी तक के ट्रेंड्स के अनुसार अनुमान है कि इस बार भी यह सीट टीएमसी के खाते में ही जाएगी.

 

Share Now

\