BJP कार्यकर्ता की 85 वर्षीय मां की मौत से बंगाल की सियासत में उबाल, अमित शाह बोले- पीड़ित का दर्द और जख्म ममता दीदी को लंबे समय तक सताएगी

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना जिले के निमता इलाके में रहने वाली बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता गोपाल मजुमदार (Gopal Majumdar) की 85 वर्षीय मां शोभा मजुमदार (Shova Majumdar) का सोमवार सुबह निधन हो गया.

बीजेपी कार्यकर्ता की मां शोभा मजुमदार की मौत (Photo Credits: PTI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना जिले के निमता इलाके में रहने वाली बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता गोपाल मजुमदार (Gopal Majumdar) की 85 वर्षीय मां शोभा मजुमदार (Shova Majumdar) का सोमवार सुबह निधन हो गया. एक महीने पहले कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) समर्थकों ने महिला और उसके बेटे की बुरी तरह से पिटाई की थी. शोभा को चार दिन पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिली थी. उनकी मौत से सूबे की सियासत में उबाल आ गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने टीएमसी को शोभा मजुमदार की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. BJP नेता मुकुल रॉय का ऑडियो क्लिप बीजेपी में से ही किसी ने लीक किया, टीएमसी ने साधा निशाना

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर 24 परगना जिले के निमता इलाके में रहने वाली मृतक महिला एक महीने पहले टीएमसी कार्यकर्ताओं की पिटाई से जख्मी हो गई थी. उनकी आज सुबह मृत्यु हो गई. गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया “बंगाल की बेटी शोभा मजुमदार जी के निधन पर आहत हूं, उन्हें टीएमसी के गुंडों ने बेरहमी से पीटा था. उनके परिवार का दर्द और जख्म ममता दीदी को लंबे समय तक सताता रहेगा." हालांकि वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए खारिज कर दिया है.

उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी को वृद्ध महिला के साथ हुई मारपीट की इस घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया था. अयोग ने इस सिलसिले में कार्रवाई के लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा था.

बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल मजुमदार की मां शोभा मजुमदार ने खुद सूबे की सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने की बात कही थी. मजुमदार की मां ने बयान में कहा था कि उन्हें और उनके बेटे को तृणमूल कांग्रेस के ‘गुंडों’ ने पीटा और उन लोगों ने उनके बेटे को इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी दी. सभी आरोपी मास्क पहने हुये थे.

हालांकि, पुलिस ने दावा किया है कि महिला पर हमला नहीं हुआ है और उनके चेहरे में किसी बीमारी के चलते सूजन आ गया था. जबकि बैरकपुर कमिश्नरेट के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीजेपी नेता पर निमता पुलिस थाना क्षेत्र के उत्तर दमदम में कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला किया था.

Share Now

\