पश्चिम बंगाल के बैरकपुर (Barrackpore) से बीजेपी के सांसद अर्जुन सिंह (Arjun Singh) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर गंभीर आरोप लगाया है. अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया है कि ममता सरकार उनकी हत्या करवाने की साजिश रच रही है. इस बाबत बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी के आदेश पर ज्वाइंट सीपी अजय ठाकुर मेरी हत्या करना चाहते हैं, जिससे मुझे और मेरे परिवार को खतरा है. सांसद ने आरोप लगाया कि पुलिस ऑफिसर मेरे दफ्तर में अपनी टीम के साथ पहुंचे और यहां सब उथल-पुथल कर दिया.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अर्जुन सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश के मुताबिक ज्वांइट कमिश्नर अजय ठाकुर ने क्रॉस फायरिंग के बहाने मेरी और मेरे परिवार की हत्या का प्रयास किया है. यह भी पढ़ें- कोरोना संकट: रेल मंत्री पीयूष गोयल का गैर बीजेपी शासित राज्यों पर बड़ा हमला, श्रमिक ट्रेनों की अनुमति नहीं देने का लगाया आरोप.
मुझे और मेरे परिवार को ममता बनर्जी से खतरा-
WB: Arjun Singh, BJP MP from Barrackpore,writes to Guv Jagdeep Dhankhar, alleging that 'under instruction of CM Mamata Banerjee, Jt Police Commissioner Ajay Thakur attempted to assassinate him&his family on pretext of cross-firing' y'day. He demanded inquiry against the officer. pic.twitter.com/rQOLhs2jGo
— ANI (@ANI) May 15, 2020
राज्यपाल को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा- "लगभग 7:30 बजे, वह अपने 35 साथियों के साथ पहुंचे और मेरे कार्यालय में और मेरे आस-पास घूमने लगे, जब मेरे सुरक्षा अधिकारी प्रभारी ने उन्हें रोका, उन्होंने कहा कि वह संजीत और नीतू सिंह को एक आपराधिक मामले में गवाह के रूप में नोटिस देने आए हैं.
इस बीच कैलाश विजयवर्गीय अपने ट्वीट में लिखा, 'पुलिस है या सुपारी डॉन? पश्चिम बंगाल पुलिस बीजेपी के एक सांसद की जान की दुश्मन बनी हुई है. करीब सालभर से कई तरह के हथकंडे अपनाकर बैरकपुर के जॉइंट सीपी अजय ठाकुर उनके पीछे पड़े हैं. यदि हमारे सांसद के साथ कुछ भी अनिष्ट होता है, तो इसके जिम्मेदार अजय ठाकुर होगें!'