BJP से TMC में आए बाबुल सुप्रियो ने अब पीएम मोदी को घेरा, कहा- उन्हें बंगालियों पर भरोसा नहीं
तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के कुछ दिनों बाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने अपनी जुबान पूरी तरह बदल दी. कुछ महीने पहले तक पीएम मोदी के गुणगान करने वाले बाबुल सुप्रियो अब उन्ही पर निशाना साध रहे हैं.
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (All India Trinamool Congress) में शामिल होने के कुछ दिनों बाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने अपनी जुबान पूरी तरह बदल दी. कुछ महीने पहले तक पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के गुणगान करने वाले बाबुल सुप्रियो अब उन्ही पर निशाना साध रहे हैं. बाबुल सुप्रियो अब बीजेपी को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. बीजेपी छोड़ टीएमसी में आए सुप्रियो ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें बंगालियों पर भरोसा नहीं है. Viral Pic: पश्चिम बंगाल के जलभराव वाले क्षेत्र में नवजात शिशु को ऐसे दी गई पोलियो की खुराक, तस्वीर देख आप भी करेंगे हेल्थ वर्कर की सराहना.
बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी को बंगालियों में विश्वास नहीं है और वह बंगाल के लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध खोजने में कामयाब नहीं हुए हैं. दिल्ली से हावड़ा पहुंचे बाबुल सुप्रियो ने कहा, "दिल्ली में अपने सात-आठ साल के कार्यकाल के दौरान, मुझे पता चला है कि प्रधानमंत्री को या तो बंगालियों में विश्वास नहीं है या वे कहीं सद्भाव स्थापित नहीं कर पा रहे हैं."
बाबुल सुप्रियो ने कहा कि सिर्फ मैं ही क्यों? मेरे से भी सीनियर लोग हैं. सुंदरजीत सिंह अहलूवालियाजी कांग्रेस से आए थे, वे एक वरिष्ठ नेता हैं. जो लोग बंगाल से जीत रहे हैं और वहां जा रहे हैं, उन पर भरोसा नहीं किया जा रहा है. कहीं सामंजस्य की कमी है. उन्होंने कहा कि इसलिए, मैं यहां दीदी के नेतृत्व में काम करने के लिए बंगाल के लोगों की सेवा करने आया हूं.
बाबुल सुप्रियो बीजेपी पर हमला बोलते रहे हैं लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. टीएमसी में शामिल होने के बाद जब उनसे पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी की नेतृत्व शैली पर टिप्पणी मांगी गई थी तो उन्होंने प्रधानमंत्री के बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था.
बता दें कि बाबुल सुप्रियो 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्होंने तब कहा था कि पीएम मोदी ने उन्हें राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया. नरेंद्र मोदी सरकार में उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया गया था. बाबुल सुप्रियो ने जुलाई-2021 तक केंद्रीय मंत्री रहे.
उन्होंने जुलाई-2021 के कैबिनेट फेरबदल तक पीएम मोदी के मंत्रिपरिषद में अपना पद बरकरार रखा. मंत्री पद से हटने के बाद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी. इसके बाद बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी जॉइन कर ली.