West Bengal Assembly Elections 2021: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता सीएम योगी पहुंचे बंगाल, मालदा में एक के बाद एक ममता बनर्जी पर किए कई हमले

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता सीएम योगी बंगाल में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. जहां पर उन्होंने के के बाद एक ममता बनर्जी पर कई हमले किये.

सीएम योगी (Photo Credits ANI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा के तारीखों के ऐलान के बाद राज्य में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. टीएमसी (TMC) के नेताओं के साथ ही बीजेपी के नेता चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को सत्ता से बेदखल करने के लिए बीजेपी के फायर ब्रांड नेता बंगाल पहुंचना शुरू कर दिए हैं. एक दिन पहले जहां मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान बंगाल पहुंचे थे. वहीं मंगलवार को बीजेपी के फायर ब्रांड नेताओं में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी (CM Yogi) बंगाल पहुंचे हैं. पार्टी की तरफ से मालदा में आयोजित एक सभा के दौरान सीएम योगी ने ममता बनर्जी पर एक के बाद एक कई हमले किये.

सीएम योगी लोगों से भरी सभा में टीएमसी पर हमला करते हुए कहा, मैं ममता दीदी से कहना चाहता हूं कि कभी उत्तर प्रदेश में एक सरकार थी जो अयोध्या में राम भक्तों पर गोली चलाती थी, उस सरकार का हश्र आपने देखा कि क्या हो गया है. इस बार बंगाल में टीएमसी सरकार की बारी है. जो राम द्रोही हैं उनका भारत और बांगाल में कोई काम नहीं है. यह भी पढ़े:  West Bengal Assembly Elections: 1952 से 2016 तक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम, जानें कांग्रेस, टीएमसी और अन्य पार्टियों के उदय व पतन की कहानी   

वहीं आगे सीएम योगी ने कहा, आज पश्चिम बंगाल में सत्ता प्रायोजित अपराध और आतंकवाद न केवल यहां की सुरक्षा के सामने संकट खड़ा कर रहा है बल्कि देश की सुरक्षा को भी चुनौती देता दिखाई देता है. योगी ने बंगाल में आयोजित होने वाले दुर्गापूजा को लेकर कहा, बंगाल में दुर्गापूजा पर प्रतिबंध लगाया जाता है. लेकिन ईद में जबर्दस्ती गौ हत्याएं कराई जाती हैं. आज जब बंगाल में अराजकता और बदहाली दिखाई देती हैं तो पूरे देश को पीड़ा होती है

पश्चिम बंगाल में 294 सीटों के लिए 8 चरणों में चुनाव होने जा रहा है. पहले चरण में 27 मार्च, दूसरे में चरण में 1 अप्रैल, तीसरे में 6, चौथे में 10, पांचवे में 17, छठे में 22, सातवें में 26 और अंतिम चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. जिन वोटों की गिनती 2 मई को की जायेगी.

बता दें कि राज्य की 294 सीटों में 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में टीएमसी को 211 सीटें मिली थी. बीजेपी, 03, कांग्रेस 44, लेफ्ट 32 अन्य को 36 सीटों पर जीत मिली हैं. राज्य की सत्ता ममता बनर्जी के हाथ में हैं.

Share Now

\