Mamata Banerjee on NRC: बंगाल चुनाव से पहले एनआरसी को लेकर सियासत शुरू, ममता बनर्जी ने कहा-मै राज्य में इसे लागू नहीं करने दूंगी

पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने में जुट गई हैं. सूबे में प्रमुख मुकाबला टीएमसी बनाम बीजेपी नजर आ रहा है. लेकिन चुनाव से पहले एक बार फिर एनआरसी को लेकर सियासी पारा गरमा गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं एनआरसी को राज्य में लागू नहीं करने दूंगी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credit: Facebook)

नई दिल्ली, 3 फरवरी 2021: पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा (West Bengal Assembly Elections 2021) के चुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने में जुट गई हैं. सूबे में प्रमुख मुकाबला टीएमसी (TMC) बनाम बीजेपी (BJP)  नजर आ रहा है. लेकिन चुनाव से पहले एक बार फिर एनआरसी (NRC) को लेकर सियासी पारा गरमा गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee ) ने कहा कि मै एनआरसी को राज्य में लागू नहीं करने दूंगी.

बता दें कि पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ममता बनर्जी से एनआरसी पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स के नाम पर लोगों के बीच डर पैदा करना चाहती है. मै बंगाल में इसे लागू करने की इजाजत कभी नहीं दूंगी. यह भी पढ़ें-West Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल में कांग्रेस 92 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, अधीर रंजन चौधरी बोले-लेफ्ट के साथ अब तक 193 सीटों पर हुई है चर्चा

ANI का ट्वीट-

वहीं सीएम ममता ने इस दौरान बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पहले उत्तर बंगाल की सभी सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की. लेकिन जो वादा बीजेपी ने किया था उसे पूरा नहीं किया है. एक भी चाय का बागान नहीं खुला है. पीएम मोदी ने 15 लाख रुपये देने की बात की थी लेकिन उसे भी नहीं दिया है.

Share Now

\