चेन्नई पहुंचे राष्ट्रपति शी जिनपिंग, पीएम मोदी ने चीनी भाषा में ट्वीट कर लिखा 'वेलकम टू इंडिया'
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग फिलहाल भारत के दौरे पर है. इसी कड़ी में आज चीनी राष्ट्रपति चेन्नई पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी, राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित तथा तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष पी धनपाल ने उनका स्वागत किया.
नई दिल्ली. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) फिलहाल भारत के दौरे पर है. इसी कड़ी में आज चीनी राष्ट्रपति चेन्नई पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी, राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित तथा तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष पी धनपाल ने उनका स्वागत किया. वही राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) के भारत पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने चीनी भाषा में ट्वीट किया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि 'वेलकम टू इंडिया, प्रेसिडेंट शी जिनपिंग'.
बता दें कि भारत में काम कर रहे चीनी नागरिकों ने चेन्नई में आईटीसी ग्रैंड चोला होटल के बाहर राष्ट्रपति शी जिनपिंग का स्वागत करने के लिए पहुंचे है. इसके साथ ही होटल के बाहर प्रदर्शन कर रहे तिब्बती कायकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है.
PM मोदी ने ट्वीट कर लिखा कहा 'वेलकम टू इंडिया-
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और राष्ट्रपति शी (Chinese President Xi Jinping) के बीच दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक महाबलीपुरम में होने वाली है. यह भी पढ़े-पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सम्मेलन में पहुंचे पत्रकारों को पुलिस वाहनों से ले जाया गया मीडिया सेंटर
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई पहुंचे, एयरपोर्ट पर हुआ दमदार स्वागत-
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) के साथ मुलाकात के लिए महाबलीपुरम को चुना है. चीन का तमिलनाडु के इस शहर से गहरा रिश्ता है. रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु के शहर महाबलीपुरम और चीन के रिश्ते का करीब 1700 साल पुराना इतिहास रहा है.
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) और प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) कुल 6 घंटे एक साथ रहेंगे. इसमें वन टू वन बैठक करीब 40 मिनट के लिए होगी. जिसके बाद दोनों देशों की ओर से एक प्रेस स्टेटमेंट जारी होगी.