मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, 'हम सदन के पटल पर जीतेंगे, हम हार नहीं मानेंगे. विधायकों ने बहुत गलत कदम उठाया है. हमने उन्हें मुंबई लौटने का मौका भी दिया. अब, हम उन्हें मुंबई आने की चुनौती देते हैं. संजय राउत ने कहा, सीएम उद्धव ठाकरे और शरद पवार जी लगातार संपर्क में हैं. एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के सभी नेता एक-दूसरे के संपर्क में हैं. महाराष्ट्र में मौजूदा राजनीतिक संकट में भाजपा की कोई भूमिका नहीं : पार्टी नेता का दावा.
संजय राउत ने कहा, "हम नहीं झुकेंगे... हम सदन (राज्य विधानसभा) के पटल पर जीतेंगे. अगर यह लड़ाई सड़कों पर लड़ी गई तो हम उसे भी जीतेंगे. जो चले गए उन्हें हमने मौका दिया, अब बहुत देर हो चुकी है. मैं उन्हें यहां आने की चुनौती देता हूं. एमवीए सरकार बाकी 2.5 साल पूरे करेगी.
बागियों को संजय राउत की चुनौती
Mumbai | We will win on the Floor of the House, we won't give up. They (MLAs) have taken a very wrong step. We also gave them a chance to return to Mumbai. Now, we challenge them to come to Mumbai: Shiv Sena leader Sanjay Raut on rebel MLAs pic.twitter.com/d934TwAe1t
— ANI (@ANI) June 24, 2022
महाराष्ट्र में राजनीतिक में उठा-पटक जारी है. इस बीच शिवसेना के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को लगभग 12 निर्दलीय और छोटे दलों के अलावा 40 से अधिक विधायकों के समर्थन का दावा किया है. गुवाहाटी से मीडिया से बात करते हुए, शिंदे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार द्वारा जारी 'चेतावनी' को आड़े हाथ लेते हुए कहा, "हम इस तरह की धमकियों से डरते नहीं हैं."
शिंदे ने कहा, "हम जो कुछ भी कर रहे हैं वह बिल्कुल कानूनी है. हमारे पास सभी विधायकों के हलफनामे हैं कि वे स्वेच्छा से हमारे साथ शामिल हुए हैं. बहुमत संख्या हमारे पास है. 40 से अधिक शिवसेना विधायक और 12 निर्दलीय और अन्य भी हमारे समर्थन में हैं."
शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस ने भाजपा पर 30 महीने पुराने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को तोड़ने का आरोप लगाया है. राज्य के कांग्रेस मंत्री डॉ. नितिन राउत ने शुक्रवार को बीजेपी पर शिवसेना में विद्रोह की साजिश रचने और लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया.
वहीं बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में चल रहे राजनीतिक संकट में उनकी पार्टी की कोई भी भूमिका नहीं है. पाटिल ने कहा, ‘‘बीजेपी का शिवसेना या महा विकास आघाड़ी (शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए) में मौजूदा आंतरिक कलह से कोई लेना-देना नहीं है."