WB Assembly Election 2021: ममता बनर्जी आज करेंगी 294 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, बीजेपी में जारी है मंथन का दौर
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 (WB Assembly Election 2021) के मद्देनजर टीएमसी, बीजेपी और कांग्रेस सहित सभी पार्टियां अपने पक्ष में माहौल बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही टिकट बंटवारे को लेकर सभी दलों में मंथन जारी है. इसी बीच ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी आक्रामक मोड़ में नजर आ रही है. खबर है कि टीएमसी नने अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं और वो जल्द ही उनके नामों की घोषणा कर सकती है.
नई दिल्ली, 05 मार्च 2021. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 (WB Assembly Election 2021) के मद्देनजर टीएमसी (TMC), बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) सहित सभी पार्टियां अपने पक्ष में माहौल बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही टिकट बंटवारे को लेकर सभी दलों में मंथन जारी है. इसी बीच ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी टीएमसी आक्रामक मोड़ में नजर आ रही है. खबर है कि टीएमसी नने अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं और वो जल्द ही उनके नामों की घोषणा कर सकती है.
वहीं माना जा रहा है कि सीएम ममता बनर्जी आज टीएमसी के 294 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. इससे पहले उन्होंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा की हुई है. टीएमसी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल हैं सिर्फ औपचारिक ऐलान होना बाकी है. यह भी पढ़ें-WB Assembly Election 2021: बीजेपी नेता दिलीप घोष का बड़ा दावा, कहा- सूबे में जीतेंगे 200 से अधिक सीटें
ज्ञात हो कि इससे पहले साल 2011 और 2016 के विधानसभा चुनाव में ममता ने एक साथ सभी सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. ऐसे में इसी तर्ज पर वह एक बार भी वैसा ही कर सकती हैं. जबकि टीएमसी के सामने सबसे बड़ी चुनौती बीजेपी है. जहां अभी उम्मीदवारों के नाम को लेकर सिर्फ मंथन जारी है. पिछले दोनों विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने शुक्रवार के दिन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. इसलिए इस बार भी वह आज का दिन ही चुनेंगी और अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देंगी.