WB Assembly Election 2021: ममता बनर्जी ने जारी की टीएमसी के 291 उम्मीदवारों की लिस्ट, कहा-मैं नंदीग्राम से लडूंगी चुनाव

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के लिए ममता बनर्जी ने टीएमसी के 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही बंगाल में दुसरे चरण के लिए भी नोटिफिकेशन जारी हुआ है. सूबे कि सीएम ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. ममता ने प्रेस वार्ता के माध्यम से लिस्ट जारी की है. ममता ने कहा कि मैं नंदीग्राम से चुनाव लडूंगी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली, 05 मार्च 2021. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Election 2021) के लिए ममता बनर्जी ने टीएमसी के 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही बंगाल में दुसरे चरण के लिए भी नोटिफिकेशन जारी हुआ है. सूबे कि सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने तृणमूल कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. ममता ने प्रेस वार्ता के माध्यम से लिस्ट जारी की है. ममता ने कहा कि मैं नंदीग्राम से चुनाव लडूंगी.

ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी 291 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग की तीन सीटों पर अन्य पार्टियों को मौका देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 महिला उम्मीदवार है, 42 मुस्लिम, 79 एससी और 17 एसटी उम्मीदवारों को टिकट पार्टी ने दिया हुआ है. यह भी पढ़ें-WB Assembly Election 2021: ममता बनर्जी आज करेंगी 294 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, बीजेपी में जारी है मंथन का दौर

ANI का ट्वीट-

वहीं ममता बनर्जी इस बार भवानीपुर की बजाय नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही है. इस बार भवानीपुर से सोवानदेब चटर्जी को टीएमसी ने मौका दिया है. इसके साथ ही ममता ने घोषणा करते हुए कहा कि 80 साल से अधिक उम्र के लोगों को टिकट नहीं दिया गया है. क्रिकेटर मनोज तिवारी को शिबपुर से मैदान में उतारा गया है.

Share Now

\