West Bengal: कांग्रेस का PM पर निशाना, कहा-मोदी जी 7 साल पहले हर साल युवाओं को 2 करोड़ रोजगार देने वाले थे, लेकिन 14 करोड़ से अधिक लोग बेरोजगार हो गए हैं
कांग्रेस और पीएम मोदी (Photo Credits-Facebook/PTI)

नई दिल्ली, 24 फरवरी 2021. पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election 2021) में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इससे पहले ही सूबे का सियासी पारा गरमाया हुआ है. बीजेपी, टीएमसी (TMC) और कांग्रेस (Congress) एक दुसरे पर हमलावर नजर आ रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस ने रोजगार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि मोदी जी 7 साल पहले हर साल युवाओं को 2 करोड़ रोजगार देने वाले थे, लेकिन 14 करोड़ से अधिक लोग बेरोजगार हो गए हैं.

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी जी, 7 साल पहले आप हर साल युवाओं को 2 करोड़ रोजगार देने वाले थे, यानी अब तक 14 करोड़ लोगों को रोजगार मिलना चाहिए था, लेकिन हकीकत में 14 करोड़ से ज्यादा और नए लोग बेरोजगार हो गए हैं. ट्वीट में कांग्रेस ने एक तस्वीर पर लिखा है कि बंगाल अब रोजगार युक्त होगा. यह भी पढ़ें-WB Assembly Election 2021: अमित शाह ने TMC पर लगाया अम्फान के बाद मिले पैसों में घोटाले का आरोप, कहा-बीजेपी की सरकार बनने पर दोषियों को भेजेंगे जेल

कांग्रेस का ट्वीट-

वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां खुद को मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. कांग्रेस और वामदलों के बीच सीटों पर अभी पूरी तरह से सहमति नहीं बन पायी है. खासकर यह खींचतान जिताऊ सीटों पर है. टीएमसी की तरफ से सीएम ममता बनर्जी खुद मैदान में उतर गयी हैं. बीजेपी की तरफ से गृहमंत्री अमित शाह और कैलाश विजयवर्गीय मैदान में हैं.