Rahul Gandhi News: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर आज पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने एक अहम बैठक की. इसमें कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी वाड्रा मौजूद रहीं. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में राहुल गांधी के वायनाड या रायबरेली सीट खाली करने और उन्हें लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाने पर चर्चा हुई.
बता दें, राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली दोनों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है. अब 4 जून को आए लोकसभा नतीजों के 14 दिनों के भीतर इनमें से एक सीट खाली करनी है.
ये भी पढ़ें: Shiv Sena on EVM Controversy: राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे को फेक न्यूज फैलाने के लिए माफी मांगनी चाहिए
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था कांग्रेस कार्यसमिति ने भी राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने का आग्रह किया है. इसे लेकर 8 जून को हुई सीडब्ल्यूसी (CWC) की पिछली बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया गया था. उस दौरान वेणुगोपाल ने कहा था कि सीडब्ल्यूसी ने राहुल गांधी से यह पद संभालने का आग्रह किया है. क्योंकि वह इस पद के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं. वहीं, कांग्रेस की इस बैठक के बाद ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि राहुल गांधी वायनाड सीट छोड़ सकते हैं, जिसके बाद प्रियंका गांधी उपचुनाव में राहुल गांधी द्वारा खाली की गई सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.