त्रिपुरा के मंत्री मनोज कांति देव फसें विवादों में, PM मोदी के मंच पर की शर्मनाक हरकत, देखें वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित किया था. इस जनसभा के दौरान पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा के एक मंत्री सार्वजनिक मंच पर अपने पास खड़ी सहयोगी महिला मंत्री को गलत तरीके से छूते नजर आए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित किया था. इस जनसभा के दौरान पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा के एक मंत्री सार्वजनिक मंच पर अपने पास खड़ी सहयोगी महिला मंत्री को गलत तरीके से छूते नजर आए. हैरान करने वाली बात यह है कि उन्होंने यह शर्मनाक हरकत तब की जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव (Biplab Kumar Deb) भी उस मंच पर मौजूद थे.
जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि हम इस खबर की पुष्टि नहीं करते हैं. वीडियो में बिप्लब देव सरकार में मंत्री पद पर कार्यरत मनोज कांति देव मंच पर मौजूद सोशल वेलफेयर और शिक्षा मंत्री संतना चकमा (Santana Chakma) की कमर पर गलत तरीके से हाथ फेरते नजर आ रहे हैं. हालांकि, वो किस उद्देश से ऐसा कर रहे थे वो अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें- राफेल विवाद: मोदी सरकार की डील से 15 दिन पहले फ्रांस रक्षा विभाग से मिले थे अनिल अंबानी- रिपोर्ट्स
बहरहाल, त्रिपुरा में विपक्षी वाम मोर्चे ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है. वाम मोर्चे के संयोजक बिजन धर ने संवाददाताओं से कहा, "जिस मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विप्लब कुमार देव और अन्य लोग जनसभा संबोधित कर रहे थे उस मंच पर एक महिला मंत्री को गलत तरीके से छूने के लिए मोनोज कांती देव को बर्खास्त कर गिरफ्तार कर लेना चाहिए." उन्होंने कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स पर यह सार्वजनिक रूप से देखा गया कि देव ने समाज कल्याण और सामाजिक शिक्षा मंत्री संतना चकमा की कमर पर हाथ रखा था. बता दें कि चकमा एक युवा आदिवासी नेता हैं. वहीं सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वाम मोर्चे पर चरित्र हनन का आरोप लगाते हुए उसकी मांग को ठुकरा दिया.