कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने क्रिकेट के मैदान में आजमाया हाथ, देखें वीडियो
कर्नाटक में शनिवार यानि आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार क्रिकेट के मैदान में बैट थामें नजर आए. जी हां बेंगलुरू में मीडिया पर्सन्स की मौजूदगी में आयोजित किए गए इस समारोह में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए तीन गेदों का सामना किया.
कर्नाटक (Karnataka) में शनिवार यानि आज कांग्रेस (Indian National Congress) के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) क्रिकेट के मैदान में बैट थामें नजर आए. जी हां बेंगलुरू (Bengaluru) में मीडिया पर्सन्स की मौजूदगी में आयोजित किए गए इस समारोह में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए तीन गेदों का सामना किया. इस दौरान डीके शिवकुमार के बल्ले पर महज एक ही गेंद टच हो सकी.
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था. इस कारण उन्हें कुछ दिन जेल भी काटनी पड़ी थी. डीके शिवकुमार हाल ही में 24 अक्टूबर को तिहाड़ जेल से बाहर आए थे. इनकम टैक्स विभाग ने साल 2017 में उनके घर से 8.6 करोड़ रुपए बरामद किए थे.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार को सीने में दर्द की शिकायत, अपोलो अस्पताल कराए गए भर्ती
जेल से बाहर आने के बाद डीके शिवकुमार ने News18 से बातचीत करते हुए कहा कि लोग मुझे 35 साल से जानते हैं. वह मेरे साथ एक कार्यकर्ता की तरह ही व्यवहार करेंगे. वह जानते हैं कि मैं कुछ भी गलत नहीं करूंगा. वह अपने परिवार की तरह ही मुझे मानते हैं. उनके भाई को तकलीफ हुई है. उन्होंने तब भी एकता दिखाई जब मुझे जेल जाना पड़ा. ये उनका प्यार है. वह जानते हैं कि मुझे तकलीफ पहुंचाई गई है.