अक्षय कुमार ने लिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू, देखें वीडियो
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस प्रोमो को शेयर किया. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'आपके साथ पॉलिटिक्स और इलेक्शन को छोड़ अन्य बातों पर बात करके अच्छा लगा. मुझे यकीन है कि लोगों को हमारी बातचीत पसंद आएगी.'
नई दिल्ली. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में ट्वीट किया था कि वह कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो उन्होंने आजतक नहीं किया है. अब यह साफ हो गया है कि आखिर यह काम क्या है। दरअसल, अक्षय ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का इंटरव्यू लिया है, जिसका टीजर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर किया. अक्षय कुमार का कहना है कि ये इंटरव्यू एकदम नॉन-पॉलिटिकल है. शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पीएम से सवाल करते दिखते हैं 'जैसे मैं अपने घर में अपनी मां के साथ रहता हूं क्या आपका मन करता है कि आपके जितने भी रिश्तेदार हैं सब आपके साथ रहें?'
वीडियो के कैप्शन में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने लिखा, "जहां पूरा देश चुनाव और राजनीति के बारे में बात कर रहा है, थोड़ा ब्रेक लीजिए. सौभाग्य मिला यह कैंडिड और पूरी तरह से नॉन पॉलिटिकल बातचीत करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ. एएनआई (ANI) के माध्यम से सुबह 9 बजे इस इंटरव्यू को देखिए और उनके बारे में कुछ अनजाने तथ्यों को जानिए." यह भी पढ़े-अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल, 9 साल बाद फिल्म 'सूर्यवंशी' में साथ आएंगे नजर
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस प्रोमो को शेयर किया. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'आपके साथ पॉलिटिक्स और इलेक्शन को छोड़ अन्य बातों पर बात करके अच्छा लगा. मुझे यकीन है कि लोगों को हमारी बातचीत पसंद आएगी.'
ज्ञात हो कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से पीएम मोदी (PM Modi) के संबंध सालों पुराने हैं. 2013 में अक्षय की मोदी से पहली मुलाकात हुई थी, जब वो गुजरात के सीएम थे. पीएम बनने के बाद भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कई बार पीएम मोदी से मिलने पहुंचे.