Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के लिए भारी मतदान, अब तक इन दिग्गजों ने डाला वोट
विधानसभा चुनाव 2021 (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से चल रहा है, जबकि केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी मंगलवार सुबह से विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है, इन राज्यों में एक ही चरण में मतदान होगा. वहीं, तमिलनाडु की कन्‍याकुमारी लोकसभा सीट और केरल की मल्‍लपुरम संसदीय सीट के लिए ही आज ही वोट डाले जा रहे है. सुबह 10 बजे तक केरल में 15.33%, तमिलनाडु में 7.36%, पुडुचेरी में 15.63%, पश्चिम बंगाल में 14.62% और असम में 12.83% मतदान हुआ. Assembly Elections 2021: मोदी ने मतदाताओं से रिकार्ड संख्या में मतदान की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव में मतदाताओं और खासकर युवा मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की. कई मतदान बूथों पर मतदान केंद्रों के बाहर लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखे जा रहे है. पश्चिम बंगाल के अधिकांश मतदान केंद्र में लोग लाइन में खड़े दिख रहे है.

डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन अपनी पत्नी दुर्गा स्टालिन और बेटे उदयनिधि स्टालिन के साथ मतदान करने के लिए चेन्नई के एसआईटी कॉलेज पहुंचे. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने तमिलनाडु के कंदनूर में विधानसभा चुनाव में मतदान किया. वहीं, अभिनेता रजनी​कांत ने चेन्नई में अपना वोट डाला. जबकि मक्कल नीडि माईम के प्रमुख कमल हसन ने भी चेन्नई में मतदान किया.

मेट्रो मैन ई श्रीधरन ने केरल के पोन्नानी में विधानसभा चुनाव में मतदान किया. जबकि पुडुचेरी में एनआर कांग्रेस चीफ एन रंगास्वामी ने थिलसपेट के एक मतदान केंद्र में मतदान किया.

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चुनाव आयोग ने प्रत्‍येक मतदान केंद्र पर एक हजार पांच सौ की बजाय केवल एक हजार मतदाता की वोट डाल पाएंगे. प्रत्‍येक मतदान केन्‍द्र पर पेयजल, शौचालय और प्रतीक्षालय जैसी आवश्‍यक सुविधाओं के साथ बुजुर्गों और दिव्‍यांगों के लिए के लिए भी विशेष प्रबंध किये गये हैं. मतदान केन्‍द्रों के प्रवेश द्वारों पर सेनेटाइजेशन और थर्मल चेंकिंग की भी व्‍यवस्‍था की गई है.