लोकसभा चुनाव 2019: बंगाल के कूच बिहार में 1 मतदान केंद्र पर दोबारा मतदान का आदेश जारी

निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार संसदीय क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर फिर से मतदान के आदेश दिए...

तीसरा चरण मतदान (Photo Credit- IANS)

कोलकाता:  निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार संसदीय क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर फिर से मतदान के आदेश दिए. अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी संजय बसु (Sanjay Basu) ने यहां संवाददाताओं से कहा, "कूच बिहार संसदीय सीट के तहत आने वाले सीतलकुंची विधानसभा क्षेत्र में भोगदाबरी प्राथमिक विद्यालय में स्थित बूथ संख्या 181 पर फिर से मतदान होगा. मतदान 29 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा."

बसु ने फिर से मतदान कराने का कारण यह बताया कि मॉक पोल के बाद पीठासीन अधिकारी ने मॉक पोल के परिणाम नहीं मिटाए, जिसके कारण वह मुख्य परिणाम में जुड़ गया. बाद में मतदान रोक दिया गया और पीठासीन अधिकारी को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 : बिहार में तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

बता दें कि मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल के पांच निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान चुका है. विभिन्न आयु वर्ग के लोग सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के समय से ही अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए कतारों में लगे नजर आए थे. तीसरे चरण में बालुरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ था.

Share Now

\