विशाखापत्तनम गैस लीक: 11 लोगों की मौत, जगनमोहन रेड्डी ने किया मुआवजे का ऐलान-मृतकों के परिवार को 1 करोड़ रुपये देगी राज्य सरकार
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम की एक फैक्ट्री में गुरूवार सुबह गैस लीक होने से एक बड़ा हादसा हो गया है. ताजा जानकारी के अनुसार इस घटना में मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गई है. इसी बीच सूबे के सीएम जगनमोहन रेड्डी ने इस हादसे में मारे गए परिवारों को थोड़ी राहत जरूर दी है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.
हैदराबाद. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) की एलजी पॉलिमर उद्योग (LG Polymers Industry) फैक्ट्री में गुरूवार सुबह गैस लीक होने से एक बड़ा हादसा हो गया है. ताजा जानकारी के अनुसार इस घटना में मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गई है. इसकी हादसे की चपेट में आने से इलाके के लोगों ने आंखों में जलन, जी मचलाना और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की है. इसी बीच सूबे के सीएम जगनमोहन रेड्डी ( CM Jagan Mohan Reddy) ने इस हादसे में मारे गए परिवारों को थोड़ी राहत जरूर दी है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं उन्हें भी सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाएगी.
बता दें कि इस हादसे के बाद जो मरीज वेंटिलेटर पर हैं उन्हें 10 लाख रुपये और जो अस्पताल में सिर्फ इलाज करा रहे हैं उन्हें 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राज्य सरकार की तरफ से मिलेगी. वहीं आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एक प्लांट से कैमिकल गैस के लीक होने के बाद करीब हजार से ज्यादा लोगों ने खुद को अस्वस्थ बताया हुआ है. यह भी पढ़े-विशाखापत्तनम हादसा: गैस रिसाव को लेकर पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से की बात, एनडीएमए के साथ की बैठक- अब तक 7 की मौत
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि इस हादसे के बाद 800 लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस पुरे मामले को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सख्ती दिखाते हुए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. इसके साथ ही एंबुलेंस ने इलाके से बेहोश हुए 70 लोगों को किंग जॉर्ज अस्पताल पहुंचाया है. अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों में बड़ी संख्या में बच्चों का समावेश है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस हादसे के बाद पीड़ितों का हाल जानने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी किंग जॉर्ज अस्पताल पहुंचे थे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनसे बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है.