विनायक बी. राउत बने लोकसभा में शिवसेना के संसदीय दल के नेता
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शनिवार को विनायक बी. राउत (Vinayak B.Raut) को लोकसभा में शिवसेना के संसदीय दल का नेता नियुक्त कर दिया.
मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शनिवार को विनायक बी. राउत (Vinayak B.Raut) को लोकसभा में शिवसेना के संसदीय दल का नेता नियुक्त कर दिया. राउत (65) तटीय दक्षिण कोंकण क्षेत्र में रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं. एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, ठाकरे ने राउत के नाम की अनुशंसा कर संसदीय मामलों के मंत्री को पत्र लिखा है.
वरिष्ठ नेता राउत लगभग पांच दशकों से शिवसेना में हैं. वे सबसे पहले 1985 में ब्रह्नमुंबई नगर निगम चुनावों में पार्षद चुने गए थे, और इसके बाद 1999 में विले पार्ले विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. वे महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए भी निर्वाचित हुए लेकिन 2014 में सांसद बनने के बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया.
संबंधित खबरें
Mumbai Neelkamal Boat Tragedy: उद्धव ठाकरे ने आरिफ बामने को किया सम्मानित, नीलकमल बोट हादसे में जान पर खेलकर 35 लोगों की बचाई थी जान (See Pics)
Maharashtra: संजय राउत के बंगले पर रेकी करते दिखे बाइक सवार, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस
Maharashtra Cabinet Expansion: BJP के पास गृह मंत्रालय और राजस्व, शिवसेना को स्वास्थ्य और परिवहन, एनसीपी को वित्त, महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार आज
Aditya Thackeray on CM Fadnavis: मैं सीएम फडणवीस से सड़क घोटाले की औपचारिक जांच शुरू कराने का आग्रह करता हूं; आदित्य ठाकरे
\