विनायक बी. राउत बने लोकसभा में शिवसेना के संसदीय दल के नेता
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शनिवार को विनायक बी. राउत (Vinayak B.Raut) को लोकसभा में शिवसेना के संसदीय दल का नेता नियुक्त कर दिया.
मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शनिवार को विनायक बी. राउत (Vinayak B.Raut) को लोकसभा में शिवसेना के संसदीय दल का नेता नियुक्त कर दिया. राउत (65) तटीय दक्षिण कोंकण क्षेत्र में रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं. एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, ठाकरे ने राउत के नाम की अनुशंसा कर संसदीय मामलों के मंत्री को पत्र लिखा है.
वरिष्ठ नेता राउत लगभग पांच दशकों से शिवसेना में हैं. वे सबसे पहले 1985 में ब्रह्नमुंबई नगर निगम चुनावों में पार्षद चुने गए थे, और इसके बाद 1999 में विले पार्ले विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. वे महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए भी निर्वाचित हुए लेकिन 2014 में सांसद बनने के बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया.
संबंधित खबरें
Maharashtra Assembly Elections 2024: संजय राउत ने एक्सिट पोल्स को बताया 'धोखा', कहा- MVA जीतेगी 160 सीटें
Maharashtra Election 2024: मुंबई, पुणे और ठाणे जैसे शहरों में वोटिंग का 'निराशाजनक रिकॉर्ड', सुविधाओं के बाद भी घरों से नहीं निकले वोटर
Maharashtra Election Exit Poll Results 2024 Live Updates: महायुति को 110 सीटें, एमवीए को 94 और अन्य को 9 सीटें; JVC का एग्जिट पोल
Maharashtra, Jharkhand Exit Poll 2024 Results 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल जारी, Republic Bharat पर देखें लाइव नतीजे
\