विकास चौधरी हत्याकांड: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया आपराधिक प्रवृति का, हत्या पर जताया दुख

हरियाणा में कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दिए जाने पर सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐसा बयान दिया है जिस पर विवाद मच सकता है. सीएम मनोहर खट्टर ने कहा कि विकास के खिलाफ 13 एफआईआर दर्ज थीं. विकास की छवि खराब थी. ऐसे में खराब छवि वाले व्यक्ति के साथ कुछ भी हो सकता है. यह व्यक्तिगत दुश्मनी हो सकती है.

सीएम मनोहर लाल खट्टर (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. हरियाणा में कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दिए जाने पर सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने ऐसा बयान दिया है जिस पर विवाद मच सकता है. मनोहर खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा, ' विकास के खिलाफ 13 एफआईआर दर्ज थीं. विकास की छवि खराब थी. ऐसे में खराब छवि वाले व्यक्ति के साथ कुछ भी हो सकता है. यह व्यक्तिगत दुश्मनी हो सकती है. पुलिस टीमें बनाई गई हैं. दोषियों को नहीं बख्शा नहीं जाएगा.' इससे पहले खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा था कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है.

मुख्यमंत्री खट्टर (Manohar Lal Khattar) का बयान ऐसे समय आया है, जब हत्या की इस घटना को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है. विकास चौधरी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है. बीके हॉस्पिटल के बाहर हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. इसी अस्पताल में विकास चौधरी का शव रखा गया है. यह भी पढ़े-कांग्रेस नेता की फरीदाबाद में हत्या, राहुल गांधी, हुड्डा, सुरजेवाला सहित तंवर ने की निंदा

इस मामले पर हरियाणा के एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने कहा था कि हरियाणा कांग्रेस नेता विकास चौधरी (Vikas Chaudhary) की गुरूवार को फरीदाबाद में हुई हत्या का संबंध संभवतया उसके आपराधिक रिकॉर्ड से है.

Share Now

\