VIDEO: बाल्टी में चुनावी चंदा मांगते नजर आए कांग्रेस के दिग्गज नेता, क्राउडफंडिंग अभियान में लिया हिस्सा

तिरुवनंतपुरम:  केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के कार्यकारी अध्यक्ष एमएम हसन को पार्टी के चुनाव अभियान के लिए धन जुटाने हेतु एक अनोखे तरीके का इस्तेमाल करते देखा गया. धन की कमी को देखते हुए, हसन ने एक बाल्टी लेकर लोगों से चंदा इकट्ठा किया.

यह घटना इस बात की ओर इशारा करती है कि कांग्रेस पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. पार्टी के पास चुनाव प्रचार के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं, जिसके कारण उन्हें जनता से सीधे सहयोग की अपील करनी पड़ रही है.

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार के इशारे पर कांग्रेस पार्टी के खाते फ्रीज किए गए और आईटी विभाग द्वारा 3000 करोड़ की जबरन वसूली का नोटिस दिया गया है. इसलिए लोकसभा प्रत्याशी और कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता  ‘एक वोट-एक नोट’ की अपील के साथ आशीर्वाद लेकर आर्थिक सहयोग की अपील कर रहे है.'

कांग्रेस को आयकर विभाग का बड़ा झटका

कांग्रेस पार्टी को आयकर विभाग ने एक बड़ा झटका दिया है. विभाग ने पार्टी को वर्ष 2014-15 से 2016-17 के लिए 1745 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है. इस नोटिस के साथ ही, कांग्रेस को अब तक कुल 3567 करोड़ रुपये के नोटिस मिल चुके हैं.

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग ने उन्हें नए नोटिस भेजे हैं, जिनमें वर्ष 2014-15 के लिए लगभग 663 करोड़ रुपये, 2015-16 के लिए लगभग 664 करोड़ रुपये और 2016-17 के लिए लगभग 417 करोड़ रुपये का टैक्स मांगा गया है. सूत्रों ने बताया कि आयकर अधिकारियों ने राजनीतिक दलों को दी जाने वाली टैक्स छूट को खत्म कर दिया है और जमा की गई पूरी राशि पर टैक्स लगाया है.

इसके अलावा, जांच एजेंसियों द्वारा कुछ कांग्रेस नेताओं के यहां छापेमारी के दौरान मिली डायरियों में दर्ज तीसरे पक्ष की एंट्री पर भी कांग्रेस पर टैक्स लगाया गया है. गौरतलब है कि पिछले साल आयकर विभाग ने टैक्स की मांग को लेकर पार्टी के खातों से 135 करोड़ रुपये भी निकाले थे.

कांग्रेस का क्या कहना है?

कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें आयकर विभाग से एक नोटिस मिला है, जिसमें उनसे लगभग 1823 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा गया है. पार्टी ने इस नोटिस को लेकर अपनी आपत्ति जताई है और कहा है कि वह इस मामले को कानूनी रूप से लड़ेगी.