VIDEO: सरकारी बकाए की वजह से पेट्रोल पंप ने कार में तेल डालने से किया इंकार, बस में सवार होकर मीटिंग में पहुंचे पुडुचेरी के मंत्री कमलकन्नन
सरकारी विभाग पर पेट्रोल पंप मालिक का काफी बकाया चल रहा है और विभाग की ओर से बकाए की रकम नहीं चुकाई गई है, जिसके कारण पेट्रोल पंप में मंत्री आर कमलकन्नन की कार में पेट्रोल डालने से मना कर दिया. हालांकि उन्हें एक जरूरी मीटिंग में पहुंचना था, लिहाजा वे सरकार बस में सफर करके मीटिंग में पहुंचे.
पुडुचेरी: आमतौर पर मंत्री अपनी सरकारी गाड़ी में सवार होकर किसी मीटिंग में शामिल होने के लिए जाते हैं, लेकिन पुडुचेरी सरकार (Puducherry Government) में मंत्री आर कमलकन्नन (R Kamalakannan) का एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो अपनी सरकारी गाड़ी की बजाय बस में सफर करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा हैं कि मजबूरन उन्हें बस में सफर (Travelling In Bus) करना पड़ा, क्योंकि उन्हें समय पर मीटिंग में पहुंचना था. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उनकी सरकारी गाड़ी (Government Vehicle) में पेट्रोल नहीं था और सरकारी विभाग के कथित बकाए की वजह से पेट्रोल पंप ने उनकी सरकारी गाड़ी में तेल डालने से इंकार कर दिया, जिसके चलते उन्हें मीटिंग पहुंचने के लिए बस में सफर करना पड़ा. बस में सफर करते मंत्री कमलकन्नन का यह वीडियो शुक्रवार का है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी विभाग पर पेट्रोल पंप मालिक का काफी बकाया चल रहा है और विभाग की ओर से बकाए की रकम नहीं चुकाई गई है, जिसके कारण पेट्रोल पंप ने मंत्री आर कमलकन्नन की कार में पेट्रोल डालने से मना कर दिया. हालांकि उन्हें एक जरूरी मीटिंग में पहुंचना था, लिहाजा वे सरकारी बस में सफर करके मीटिंग में पहुंचे. यह भी पढ़ें: सीएम वी नारायणसामी ने कहा- सीएए मुस्लिमों को नजरअंदाज करता है, इसे पुडुचेरी में लागू नहीं करेंगे
बस में सफर करते पुडुचेरी के मंत्री कमलकन्नन
बता दें कि कमलकन्नन को बस में सफर करते देख अन्य यात्रा हैरान रह गए और कई लोग उन्हें अपने बीच देख खुश भी हुए. इसके अलावा बस में सवार कई लोगों ने उनसे बस में मुलाकात की और उन्हें कई समस्याओं से अवगत भी कराया. बस में सफर करते हुए मंत्री के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई मंत्रियों को मेट्रो में सफर करते हुए देखा जा चुका है, यहां तक की खुद प्रधानमंत्री मोदी भी कई बार दिल्ली मेट्रो में सफर कर चुके हैं.