नई दिल्ली: बीती रात जब दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में भूकंप (Earthquake) का तेज झटका महसूस किया गया, तब कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शिकागो यूनिवर्सिटी (University of Chicago) के छात्रों से ऑनलाइन बातचीत कर रहे थे. हालांकि भूंकप के झटके उन्हें भी महसूस हुए, जिसका जिक्र उन्होंने लाइव चर्चा में भी किया. जबकि कांग्रेस नेता भूकंप से अप्रभावित नजर आये और अपना संवाद जारी रखा. Uttarakhand Glacier Burst: 1991 के भूकंप से 2013 के केदारनाथ बाढ़ तक, देवभूमि पर आयी प्राकृतिक आपदाओं पर एक नजर
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का यह वीडियो वायरल हो गया है. केरल (Kerala) के वायनाड (Wayanad) से सांसद राहुल गांधी भूंकप के झटके महसूस होने पर अचानक बोलना बंद कर देते है और फिर कुछ सेकंड बाद मुस्कुराते हुए अपनी बातचीत आगे बढ़ाते हैं. वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता हैं कि 'लगता है भूकंप आया है. मेरा कमरा हिल रहा है. बहरहाल...'
#earthquake @RahulGandhi in between in a live interview when earthquake happened.#earthquake pic.twitter.com/GRp9sxHoMY
— Rohit Yadav (@RohitnVicky) February 12, 2021
इस वाकिये के दौरान जूम मीटिंग पर राहुल गांधी के साथ इतिहासकार दीपेश चक्रवर्ती (Dipesh Chakrabarty) और शिकागो यूनिवर्सिटी के राजनीतिक विज्ञान के छात्र भी लाइव थे. राहुल गांधी की भूकंप पर दी हुई यह प्रतिक्रिया कई सोशल मीडिया यूजर्स को भा गई है.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात तकरीबन साढ़े दस बजे राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली सहित समूचे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में और रात 10:31 बजे वहां भूकमंप आया था. बताया गया है कि ताजिकिस्तान में भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई. इसका केंद्र जमीन से 74 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. अब तक किसी के हताहत होने या संपत्तियों को नुकसान की सूचना नहीं है.