सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के बिगड़े बोल, कहा- वंदे मातरम इस्लाम के खिलाफ, हम उसको नहीं मान सकते है
वगठित लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शपथ ग्रहण करने के दौरान सदन में उस वक्त जोरदार हंगामा हुआ जब उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट से निर्वाचित सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ को लेकर एक टिप्पणी की. इसके साथ ही भाजपा के कई सदस्यों ने उनके शपथ लेने के बाद ‘भारत माता की जय’, ‘जय श्रीराम’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे लगाए.
नई दिल्ली. नवगठित लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शपथ ग्रहण करने के दौरान सदन में उस वक्त जोरदार हंगामा हुआ जब उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट से निर्वाचित सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ को लेकर एक टिप्पणी की. इसके साथ ही भाजपा (BJP) के कई सदस्यों ने उनके शपथ लेने के बाद ‘भारत माता की जय’, ‘जय श्रीराम’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे लगाए. लोकसभा (Lok Sabha) महासचिव ने जैसे ही बर्क का नाम पुकारा तो भाजपा के कुछ सदस्य ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाते सुने गए.
शपथ लेने के बाद बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने कहा, ‘‘भारत का संविधान जिंदाबाद.’’ बर्क ने वंदे मातरम को इस्लाम के खिलाफ बताया. उनकी इस टिप्पणी पर भाजपा (BJP) के सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि बर्क माफी मांगें.
पीठासीन अध्यक्ष ने कहा कि बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने शपथ के अलावा जो कुछ भी कहा है वो रिकॉर्ड में नहीं जाएगा.हंगामे को शांत कराने के लिए पीठासीन अध्यक्ष के. सुरेश ने कहा कि शपथ लेने के अलावा सदस्य कोई नारा नहीं लगाएं और रिकॉर्ड में शपथ के अलावा कुछ नहीं जाएगा. इसके बाद शपथ लेने वाले भाजपा (BJP) के कई सदस्यों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाया.
भाजपा (BJP) के राजवीर सिंह और सतीश गौतम (Satish Gautam) ने ‘जयश्रीराम’ के नारे लगाए. इसके बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) से भाजपा (BJP) के लगभग सभी सांसदों ने अपनी शपथ के साथ ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया. इस दौरान भाजपा के अन्य सदस्यों ने भी ‘जय श्री राम’ के नारे लगाये.