Uttarakhand: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को पुलिस ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, SP ने दिया जांच का आदेश
मदन कौशिक को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर (Photo Credits ANI)

देहरादून: मदन कौशिक (Madan Kaushik) को उत्तराखंड का  भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद वे सोमवार को हेलीकॉप्टर से बागेश्वर पहुंचने पर पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) दिया गया. जबकि प्रदेश अध्यक्ष या मंत्री जैसे लोगों को प्रोटोकाल के अनुसार गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया जाता है. लेकिन पुलिस वाले नियम को भूलकर मदन कौशिक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मदन कौशिक को ऑफ ऑनर दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उत्तराखंड में बवाल मचा गया. जिसके बाद बागेश्वर के एसपी अनूप श्रीवास्तव ने मामले की जांच के आदेश दिए है.

(SP Anup Srivastava) ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को पुलिस द्वारा दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर को गलत बताया है. उन्होंने कहा, इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से शेयर की गई तस्वीर में भी देखा जा सकता है कि पुलिस की तरफ से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा है.

बता दें कि मदन कौशिक हरिद्वार विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं. पार्टी उन्हें इसी महीने 12 मार्च को राज्य का प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी हैं. मदन कौशिक को पुलिस की तरफ से ऑफ ऑनर दिए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल बचाने के बाद उन्होंने भी कहा कि पुलिस की तरफ से यह सब कुछ गलतफहमी में हुआ.