Uttarakhand: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का इस्तीफा, क्या कांग्रेस में होंगे शामिल?
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बीजेपी सरकार को बड़ा झटका लगा है. सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) ने अपना इस्तीफा दे दिया है. मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के मुद्दे को लटकाने का आरोप लगाते हुए सरकार से इस्तीफा दिया है.
देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बीजेपी सरकार को बड़ा झटका लगा है. सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) ने अपना इस्तीफा दे दिया है. मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के मुद्दे को लटकाने का आरोप लगाते हुए सरकार से इस्तीफा दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार हरक सिंह रावत कैबिनेट मीटिंग बीच में छोड़कर बाहर आ गए, इसी बैठक में उन्होंने इस्तीफा दिया. Uttarakhand: हरीश रावत के नेतृत्व में लड़ा जाएगा चुनाव, बाद में तय होगा मुख्यमंत्री.
हरक सिंह रावत लंबे समय से कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज की मांग कर रहे थे. उन्होंने कई बार पार्टी के सामने ये मुद्दा उठाया था. लेकिन लंबे समय बाद भी उनकी इसकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया, ऐसे में उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला लिया.
इस बीच अटकलें यह भी लग रही हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. बीजेपी नेता ने अभी तक इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन कैबिनेट से उनके इस्तीफे के बाद यह चर्चा शुरू हो गई है.
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कैबिनेट से हराक सिंह रावत का इस्तीफा बीजेपी के लिए बड़ा झटका है. इससे राज्य में पार्टी की छवि तो खराब होगी ही साथ ही पार्टी भी भीतर से कमजोर होगी.