Uttarakhand Lok Sabha Exit Poll Results 2019: उत्तराखंड में सभी सीटों पर बीजेपी को बढ़त, यहां देखें एग्जिट पोल के नतीजे

बहरहाल, एग्जिट पोल में 2014 की तरह इस बार भी बीजेपी फायदे में दिख रही है. साल 2014 के आम चुनाव में बीजेपी ने राज्य की पांचों सीट पर प्रचंड जीत हासिल की थी.

उत्तराखंड एग्जिट पोल 2019 (File Photo)

Uttarakhand Exit Poll Predictions: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड की पांचों सीटों पर पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान संपन्न हुए. राज्य की 5 लोकसभा सीटों पर 52 उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रदेश की पांच सीटों- टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार और अल्मोड़ा पर कुल 52 प्रत्याशी चुनावी समर में हैं. सबसे ज्यादा प्रत्याशी हरिद्वार और टिहरी गढ़वाल सीट पर हैं जहां दोनों सीटों पर 15-15 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सबसे कम छह प्रत्याशी अल्मोड़ा सीट पर हैं जबकि पौड़ी गढ़वाल में नौ और नैनीताल में सात प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं.

बहरहाल, एग्जिट पोल में 2014 की तरह इस बार भी बीजेपी फायदे में दिख रही है. साल 2014 के आम चुनाव में बीजेपी ने राज्य की पांचों सीट पर प्रचंड जीत हासिल की थी. साल 2014 की मोदी लहर में कांग्रेस कहीं नहीं टिक पाई थी. इस बार भी कुछ ऐसा ही प्रतीत होता नजर आ रहा है. आइए देखते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े.

News 24-

बीजेपी:00-05

कांग्रेस:00

अन्य:00

ABP:

बीजेपी:00-04

कांग्रेस:00-01

अन्य:00

News 18-

बीजेपी:00-04

कांग्रेस:00-01

अन्य:00

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने हरिद्वार, अल्मोड़ा और टिहरी सीट पर वर्तमान सांसदों क्रमश: रमेश पोखरियाल निशंक, अजय टम्टा और माला राज्यलक्ष्मी शाह को फिर चुनावी समर में उतारा है जबकि नैनीताल से कोशियारी की जगह प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट को और पौड़ी गढ़वाल से खंडूरी के स्थान पर उनके करीबी तीरथ सिंह रावत को टिकट दिया गया.

कांग्रेस ने पौड़ी गढ़वाल से पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान सांसद खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी को टिकट दिया है. टिहरी से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नैनीताल से पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी महासचिव हरीश रावत, अल्मोड़ा से राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और हरिद्वार से अंबरीष कुमार चुनावी मैदान  में उतरे हैं.

Share Now

\