Uttarakhand: मनीष सिसोदिया बोले-दिल्ली की तरह यहां भी बनाएंगे अच्छे स्कूल व अस्पताल, हमारी नीतियों से लोग नहीं होंगे पलायन को मजबूर

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तरफ से पूरी तैयारी में जुट गई हैं. सूबे में होनेवाले इस चुनाव में उतरने की घोषणा आम आदमी पार्टी ने पहले ही कर दी थी. इसी कड़ी में चुनावी रणनीति के तहत आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में केजरीवाल अभियान का आज से आगाज कर दिया है. इसके तहत उत्तराखंड में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहुंचे है. उन्होंने कहा कि "उत्तराखंड में भी केजरीवाल" का मतलब यही है कि दिल्ली की तरह यहां भी अच्छे स्कूल व अस्पताल बनाएंगे. हमारी नीतियों से लोग पलायन को मजबूर नहीं होंगे.

मनीष सिसोदिया (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली, 1 फरवरी 2021. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election) के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तरफ से पूरी तैयारी में जुट गई हैं. सूबे में होनेवाले इस चुनाव में उतरने की घोषणा आम आदमी पार्टी ने पहले ही कर दी थी. इसी कड़ी में चुनावी रणनीति के तहत आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में केजरीवाल अभियान का आज से आगाज कर दिया है. इसके तहत उत्तराखंड में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) पहुंचे है. उन्होंने कहा कि "उत्तराखंड में भी केजरीवाल" का मतलब यही है कि दिल्ली की तरह यहां भी अच्छे स्कूल व अस्पताल बनाएंगे. हमारी नीतियों से लोग पलायन को मजबूर नहीं होंगे.

बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि "उत्तराखंड में भी केजरीवाल" का मतलब यही है कि यहां भी अच्छे स्कूल बनाना, अस्पताल बनाना. ऐसी नीतियों बनाना जिससे लोगों को पलायन ना करना पड़े और उन्हें उत्तराखंड में ही रोजगार मिल जाए. सिसोदिया ने 70 विधानसभाओ के लिए 70 वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाई है. यह भी पढ़ें-Uttarakhand Assembly Election: हरीश रावत बोले-चेहरा घोषित नहीं किया तो भाजपा पड़ सकती है भारी, जिम्मेदारी मिली तो निभाऊंगा

आप का ट्वीट-

वहीं आम आदमी पार्टी का इस अभियान के जरिए सूबे की सभा विधानसभाओं तक पहुंचने का है. पार्टी ने 45 दिन के भीतर 1 लाख नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य भी रखा हुआ है. इसके लिए राज्य में साढ़े 6 हजार जनसभाएं होने जा रही है. हाल ही में आम आदमी पार्टी ने फैसला लिया है कि वह यूपी, उत्‍तराखंड, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

Share Now

\