उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार पहुंचे दिल्ली, आज पीएम मोदी समेत इन नेताओं से करेंगे मुलाकात
सीएम पुष्कर सिंह धामी व पीएम मोदी (Photo Credits Facebook & PTI)

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) का मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) शुक्रवार को पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली पहुंचने के बाद वे आज यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. खबरों के अनुसार शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात होगी. इसके बाद वे गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के दूसरे नेताओं से एक-एक करके मुलाकात करेंगे.

सीएम धामी के साथ अधिकारियों की एक टीम भी उनके साथ दिल्ली गई है. मुख्य सचिव डॉ.सुखबीर सिंह संधू के अलावा कुछ अन्य अधिकारी उनके साथ मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के दौरान मुख्यमत्री विभिन्न मंत्रालयों से संबंधित मसलों की पैरवी करेंगे. हालांकि दिल्ली पहुंचने के बाद धामी ने मीडिया के बातचीत में कहा कि मैं यहां सिर्फ शिष्टाचार भेंट करने के लिए आया हूं. कल मैं प्रधानमंत्री जी से पहले मुलाकात करूंगा. उसके बाद मैं कांवड़ यात्रा पर बात करूंगा. यह भी पढ़े: गृह मंत्री अमित शाह ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड CM के रूप में शपथ लेने पर दी शुभकामनाएं

धामी के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि पीएम मोदी, अमित शाह, व राजनाथ सिंह से मुलाक़ात के बाद जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान धामी राज्य की राजनीतिक स्थिति के बारे में जानकारी दे सकते हैं. साथ ही मंत्रिमंडल के गठन और मंत्रियों को प्रभार देने के साथ ही वह  आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में बता सकते हैं.

वहीं अपने इस यात्रा के दौरान पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में मौजूद महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से महाराष्ट्र सदन जाकर शिष्टाचार भेंट की. भेट के दौरान धामी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल तथा अपने राजनीतिक गुरु भगत सिंह कोश्यारी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. 2001-2002 में कोश्यारी के उत्तराखंड का मुख्यमंत्री रहने के दौरान धामी उनके विशेष कार्याधिकारी थे और उन्हें राजनीति में लाने का श्रेय भी उन्हें ही दिया जाता है.