उत्तराखंड में नई सरकार बनाने की कवायद हुई तेज, सीएम धामी-प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी दिल्ली बुलाया गया
सीएम धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व सीएम रावत (Photo Credits PTI, FB)

देहरादून: उत्तराखंड में सीएम पद को लेकर दिल्ली दौड़ अभी भी जारी है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) एक बार फिर आज दिल्ली रवाना हो गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाईकमान ने पुष्कर सिंह धामी को दिल्ली बुलाया है. जिसके बाद पुष्कर सिंह धामी चार्टर प्लेन से दिल्ली का रुख किया. साथ ही महाराष्ट्र के राज्यपाल व अपने गुरु भगत सिंह कोश्यारी से मिलने का भी उनका कार्यक्रम है.

शनि मंदिर के दर्शन करने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीधे जौलीग्रांट एयरपोर्ट की ओर रवाना हुए. साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को भी दिल्ली बुलाया गया. दोपहर में दिल्ली रवाना हुए मदन कौशिक (Madan Kaushik) जो दिल्ली में पार्टी आलाकमान से मुलाकात करेंगे. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सुबह ही दिल्ली पहुंच गए थे. जहां उन्होंने पार्टी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी मुलाकात की है. ऐसे में साफ है उत्तराखंड में नेताओं के दिल्ली दौड़ से पार्टी में मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर संशय के बादल लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यह भी पढ़े: उत्तराखंड का सीएम कौन? सोमवार को हो सकती है BJP विधायक दल की बैठक, पुष्कर सिंह धामी रेस में सबसे आगे

आपको बता दें प्रदेश में मुख्यमंत्री को लेकर तीन नाम प्रमुखता से उठ रहे हैं. वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अनिल बलूनी और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का नाम लगातार उठ रहा है. ऐसे ही माना जा रहा है कि देर रात में होने वाली कोर कमेटी की बैठक में मदन कौशिक भी मौजूद रह सकते हैं. इस बैठक में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी के संगठन महामंत्री और रक्षा मंत्री शामिल होंगे.